‘लकी भास्कर’ के बाद नए प्रोजेक्ट के लिए तैयार हुए दुलकर सलमान, पूजा सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने
लकी भास्कर की सफलता के बाद फैंस दुलकर सलमान की नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दुलकर सलमान के पाइपलाइन में अभी कई फिल्में हैं। हाल ही में दुलकर सलमान की इस फिल्म की पूजा सेरेमनी रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

Dulquer Salmaan
लकी भास्कर की सफलता के बाद फैंस दुलकर सलमान की नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दुलकर सलमान के पाइपलाइन में अभी कई फिल्में हैं। इन प्रोजेक्ट में निर्देशक पवन सादिनेनी की एक फिल्म भी शामिल है। दुलकर सलमान के जन्मदिन के दिन इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। हाल ही में इस फिल्म की पूजा सेरेमनी रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस फोटो में दुलकर सलमान सफेद रंग का एथनिक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दुलकर सलमान के साथ-साथ पवन सादिनेनी, अश्विनी दत्त, अल्लू अरविंद और टीम के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में निर्माताओं ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को जानकारी दी है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए मेकर्स ने लिखा- हमारे स्टार को आगे ले जाने के लिए दिग्गज तिकड़ी एक साथ। आकासमलोओकातारा की यात्रा शुरू होती है। इस फोटो में दुलकर सलमान के साथ निर्माता अश्विनी दत्त और अल्लू अरविंद एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। दुलकर सलमान की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और वह अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए लगातार दिलचस्प फिल्में कर रहे हैं।
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बता दें आकाशम लो ओका तारा का निर्देशन पवन सादिनेनी द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सुजीत सारंग देख रहे हैं। फिल्म का निर्माण स्वप्ना सिनेमा, लाइटबॉक्स मीडिया और गीता आर्ट्स द्वारा किया जा रहा है। आकाशम लो ओका तारा को तेलुगु, मलयालम, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में आएंगे नजर
दुलकर सलमान आकाशम लो ओका तारा के अलावा तमिल सुपरस्टार सूर्या की फ़िल्म 'सूर्या 43' में भी नज़र आने वाले हैं। दुलकर सलमान अपनी बेस्ट फिल्म महानती, बैंगलोर डेज, उस्ताद होटल, कम्मट्टीपदम के लिए जाने जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होगी विक्की कौशल की छावा!! डब्बावाला एसोसिएशन ने सीएम से लगाई गुहार

सपना चौधरी के इस तीन साल पुराने गाने ने काटा इंस्टाग्राम पर बवाल, एक के बाद एक रील बना रहे फैंस

करण जौहर ने की स्त्री 2 की तारीफ, श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव को कहा बड़े स्टार्स नहीं हैं वे.......

Tom Cruise की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' को लेकर आया अपडेट, बड़े परदे से पहले होगी यहां रिलीज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan फिर पहुंची अस्पताल, हाथ में लगी ड्रिप देख फैंस हुए परेशान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited