मशहूर पंजाबी सिंगर Nachhatar Gill की पत्नी का निधन, दो दिन बाद होनी थी बेटे की शादी अब पसरा मातम!

Nachhatar Gill Wife Passed Away: पंजाबी सिंगर नछत्तर सिंह (Nachhatar Gill) के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी दलविंदर कौर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। घर में दो दिन बाद बेटे की शादी होने वाली थी लेकिन अब चारों तरफ मातम पसरा हुआ है।

Nachhatar Gill wife passes away

Nachhatar Gill wife passes away

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • पंजाबी सिंगर नछत्तर सिंह की पत्नी का निधन।
  • दो दिनों के बाद घर में बेटे की शादी होनी थी।
  • नछत्तर सिंह की पत्नी के निधन से इंडस्ट्री शोक में है।

Nachhatar gill Wife Passes Away: मशहूर पंजाबी सिंगर नछत्तर गिल (Nachhatar Gill) की पत्नी दलविंदर कौर का कल 15 नवंबर को निधन हो गया है। सिंगर की पत्नी ने 48 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। नछत्तर की पत्नी बीते लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थी, तमाम इलाज और कोशिशों के बावजूद आखिर में दलविंदर ने दम तोड़ दिया। सिंगर के घर पर चारों ओर खुशी और जश्न का माहौल था और हो भी क्यों ना, दो दिन बात यानी 17 नवंबर को उनका बेटा घोड़ी चढने वाला था। अब घर में चारों ओर मातम पसरा हुआ है। नछत्तर ने अपनी पत्नी को बेटे ने अपनी मां खो दी है।

हाल ही में हुई बेटी की शादी

वहीं बता दें कि हाल ही में 14 नवंबर को ही उनकी बेटी सरप्रीत कौर की भी शादी हो गई थी। शायर घर पर सभी को पहले से ही अंदाजा था कि अब दलविंदर कौर के पास ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए उनकी आखों के सामने ही उनके बच्चे शादी करना चाहते थे। अब आज यानी बुधवार को बंगा रोड फगवाड़ा स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जिसके साथ ही दलविंदर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। नछत्तर गिल की पत्नी के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं।

नछत्तर गिल इन गानो के लिए फेमस

पंजाबी सिंगर नछत्तर गिल अपने पंजाबी गानें ‘साहिब जिनाह दिया माने’ और ‘अरदास करा गया’ के लिए पहचाने जाते हैं। एक सिंगर होने के साथ ही नछत्तर ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। वह कबड्डी वंस अगेन और ‘गल सुन हो गया’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके साथ ही नछत्तर को उनके गाने ‘दिल दित्ता नहीं सी’ के लिए भी काफी लोकप्रियता मिली थी। यकीनन सिंगर के लिए यह समय बिलकुल भी आसान नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited