Gori Nagori Dance Video: गौर नागौरी का धमाकेदार डांस देख आप भी दंग रह जाएंगे, यूट्यूब पर हुआ वायरल

Gori Nagori Dance Video: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गौरी नागौरी (Gori Nagori) अपने धमाकेदार डांस के चलते लोगों में काफी फेमस हैं। खासतौर पर हरियाणा और राजस्थान में गौरी के डांस को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अब गौरी के एक डांस का वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।

Gori Nagori Dance Video

Gori Nagori Dance Video

Gori Nagori Dance Video; Haryanvi Songs 2022: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गौरी नागौरी (Gori Nagori) रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में तो ज्यादा कमाल नहीं कर सकीं और घर से बेघर हो गईं। हालांकि हरियाणा और राजस्थान में गौरी की जलवा देखने लायक है। वह अपने धमाकेदार डांस के चलते लोगों में काफी फेमस हैं। खासतौर पर हरियाणा और राजस्थान में गौरी के डांस को लोग काफी पसंद करते हैं। गौरी नागौरी को उनकी डांस मूव्स को लेकर काफी विवादों में भी रहना पड़ा है, लेकिन इस सब को साइड में रखते हुए गौरी अपनी कला का प्रदर्शन करने में जरा भी नहीं हिचकिचाती हैं। अब गौरी के एक डांस का वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आइए इस वीडियो पर डायकेक्ट लिंक के माध्याम से नजर डालते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited