Jaat Box Office Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सनी देओल की 'जाट', फ्राइडे टेस्ट में हुई फेल
Jaat Box Office Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई नहीं की है। फैंस को फिल्म से उम्मीद थी कि फिल्म गदर-2 जितनी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की।

jaat box office collection
Jaat Box Office Day 2: सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म का काफी ज्यादा हाइप बना हुआ था, लेकिन उसका असर बिल्कुल भी बॉक्स ऑफिस पर नजर नहीं आया। दूसरे दिन भी सनी देओल की फिल्म कमाल की कमाई नहीं कर पाई। आइए जानते हैं कि एक्टर की फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
फैंस को उम्मीद थी कि जाट पिछली रिलीज गदर 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुा। फिल्म ने बहुत कम कमाई की है और रिलीज के दूसरे दिन भी कोई खास बढ़त नहीं दिखाई है। Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, जाट ने 5 करोड़ 35 हजार की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ 85 हजार रुपए कमा लिए हैं।
हेमा मालिनी ने दिया रिएक्शन
हाल ही में एक इवेंट में हेमा मालिनी और ईशा देओल ने फिल्म की रिलीज पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही सनी को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। हेमा ने कहा, "मैंने सुना है कि फिल्म ने बहुत बड़ी बंपर कमाई की है। बहुत ही अच्छा लग रहा है कि लोगों को बहुत अच्छी लग रही है। धर्मेंद्र जी बहुत खुश हैं। मुझे भी बहुत खुशी है। फिल्म बहुत अच्छी है। ऐसा मेरा मानना है।"
ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा
फिल्म 'जाट' में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले बाजार में इसका सोशल मीडिया पर भी अच्छा-खासा क्रेज देखा गया, लेकिन यह क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदलता हुआ नजर नहीं आया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में लीप के बाद हुई रुही की वापसी, जल्द सामने आएगा पूरा गोएनका परिवार?

Father's Day पर इन TV स्टार्स ने लुटाया पिता पर प्यार, खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा प्यारा मैसेज

'कांतारा: चैप्टर 1' की शूटिंग के दौरान नाव पलटने हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे ऋषभ शेट्टी

Raid 2 OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस दिन से नेटफ्लिक्स पर गदर काटेगी 'रेड 2', जानें क्या होगी डेट

Marco 2 Shelved: ठंडे बस्ते में उन्नी मुकुंदन की 'मार्को 2', एक्टर ने कहा कि - 'काफी नेगेटिविटी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited