'Singham Again' Box office collection: कछुए की चाल चल रही है अजय देवगन की फिल्म, 'भूल भुलैया 3' ने दी पटखनी
'Singham Again' Box office collection Day 12: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की कमाई अब धीरे-धीरे गिरती जा रही है। 12 दिनों में 'सिंघम अगेन' से ज्यादा कलेक्शन कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने किया है। आइए देखें अजय देवगन स्टारर ने कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Beats Singham Again on Box Office
Ajay devgn's 'Singham Again' Box office collection Day 12: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्शन थ्रिलर मूवी 'सिंघम अगेन' (Singham Again) 1 नवंबर के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' ने भी दस्तक दे दी थी। दोनों ही फिल्मों का सिनेमाघरों में तगड़ा क्लैश देखने को मिला था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और इनका कलेक्शन भी 200 करोड़ रुपये के पार है। हैरानी की बात यह है कि 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इन 12 दिनों में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' को मात देकर आगे निकल गई है। आइए देखें फिल्म की पूरी कमाई कितनी हुई है।
'भूल भुलैया 3' के सामने नहीं टिक पाई 'सिंघम अगेन'
सोमवार के दिन अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के कलेक्शन 68% की गिरावट देखी गई थी। फिल्म ने 11वें दिन 4.25 करोड़ रुपये कमाए थे। Sacnilk के मुताबिक 'सिंघम अगेन' ने मंगलवार यानी 12वें दिन कुल 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 214.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो 12 दिनों का इस मूवी का कारोबार 220 करोड़ रुपये के पार है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान का भी फिल्म में धांसू कैमियो है। वैसे आपको 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' में से किस मूवी को देखकर मजा आया? इस बारे में अपनी राय जरुर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: राजीव अदातिया ने शिल्पा शिरोडकर की उड़ाई खिल्ली, बोले 'साथ निभाना साथिया की 'कोकिला' हैं....'
Krrish 4: 11 साल बाद सुपरहीरो बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन, 'कृष 4' पर सिद्धार्थ आनंद ने दिया बड़ा हिंट
Kalidas Jayaram-Tarini Wedding: शादी के बंधन में बंधे कालिदाल जयराम और तारिणी, पहली तस्वीरें आईं सामने
Bigg Boss 18: शिल्पा के चलते हार का मुंह देखेंगे 'Karan Veer Mehra', घर के इस कंटेस्टेंट ने खोली पोल
Dharmendra पाजी ने डैशिंग लुक में काटा 89वें जन्मदिन का केक, बेटे सनी देओल ने भीड़ को संभाला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited