Pic Credit: IMDb
Kingdom Box Office Collection Day 5: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की स्पाई थ्रिलर बेस्ड मूवी 'किंगडम' (Kingdom) 31 जुलाई को रिलीज हुई थी। ऑडियंस की ओर से वीकेंड में 'किंगडम' को भरपूर प्यार मिला। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये की धांसू ओपनिंग ली थी। वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद अब विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' की 5वें दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए देखें इस मूवी ने सोमवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' ने पहले सोमवार को कुल 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। सोमवार के दिन में आई गिरावट को देखने के बाद अब मेकर्स की चिंता बढ़ गई है। 5 दिनों के अंदर यह मूवी 43.15 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में सफल रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में 'किंगडम' की कमाई में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
गौतम तिन्नानुरी ने विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का निर्देशन किया है। इस मूवी में विजय देवरकोंडा का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने की मिल रहा है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे, पोसानी कृष्ण मुरली, गोपाराजू रमना, मनीष चौधरी, बाबूराज और सुदर्शन सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'किंगडम' को बनाने में निर्माताओं ने 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।