‘Housefull 5’ Box Office Collection Day 12: 200 करोड़ से बस कुछ कदम दूर अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए 12वें दिन कितना हुआ कलेक्शन

‘Housefull 5’ Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल-5 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। इस फिल्म की कहानी फैंस को पसंद आ रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 12वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Housefull 5

Housefull 5

Housefull 5Box Office Collection Day 12: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल-5 को रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 12वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ने दूसरे मंगलवार को 4 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की, जिसके बाद फिल्म ने 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले हफ्ते फिल्म ने 127 करोड़ रुपए की कमाई की। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए कमाए। हाउसफुल 5 ने अब तक कुल 162.15 करोड़ रुपए कमाए हैं।

कितनी हुई फिल्म की कमाई

पहले दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 32.5 करोड़ हुई। चौथे दिन फिल्म की कमाई 13 करोड़ रुपये। पांचवे दिन फिल्म की कमाई 11.25 करोड़। छठवें दिन 8.5 करोड़ रुपये की कमाई। सातवें दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई। आठवें दिन 6 करोड़ रुपये। नवे दिन 9.5 करोड़ की कमाई। दसवें दिन 11.5 करोड़ रुपये की कमाई। 11वें दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 162.15 करोड़ रुपये हुआ।

ये सितारे बने फिल्म का हिस्सा

तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी साथ नजर आए। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा है। संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और डिनो मोरिया, रंजीत, निकितिन धीर, चित्रांगदा सिंह और फरदीन खान श्रेयस तलपड़े भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited