अरुण विजय और थाला अजित के बीच होगा क्लैश, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी दोनों की फिल्में

अरुण विजय और थाला अजित की फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली है। जिस कारण बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है। हाल ही में फिल्म ' वनांगन' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। अब इस फिल्म की टक्कर विदामुयार्ची से हो रही है।

Vidaamuyarchi and Vanangaan

Vidaamuyarchi and Vanangaan

आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश नजर आने वाला है। बता दें अरुण विजय और थाला अजित की फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली है। फिल्म ' वनांगन' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। अब इस रिलीज डेट की टक्कर थाला अजित की फिल्म विदामुयार्ची से हो रही है।

बता दें अरुण विजय की फिल्म 'वनांगन' पोंगल के अवसर पर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोंगल 2025 पर अरुण विजय की वनांगन अजित की विदामुयार्ची से टकराएगी । अजित की 'विदामुआर्ची' भी इसी दिन रिलीज हो रही है। विदामुयार्ची का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें विदामुयार्ची को मगिज़ थिरुमेनी ने निर्देशित किया है। विदामुयार्ची एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये पहली बार है कि अरुण विजय और थाला अजित की फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर हो रही है। बता दें अरुण विजय और अजित एक साथ निर्देशक गौतम मेनन की येन्नई अरिंधल में नजर आ चुके हैं। फिल्म येन्नई अरिंधल 2015 में रिलीज हुई थी। फैंस ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था।

आकर्षित करती हैं बाला अन्ना की फिल्में

अरुण विजय की फिल्म वनांगन का भी फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर फरवरी में रिलीज हुआ था। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता सुरेश कमाची वी ने कहा था- "निर्देशक बाला अन्ना ऐसी फिल्में बनाते हैं जो लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं। वही फिल्म ध्यान में रखते हुए बनाते है कि कहानियां एक मजबूत संदेश दे। उनके निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरुण विजय लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited