Throwback: निमृत कौर की तारीफों में हद से आगे बढ़ गए थे अमिताभ बच्चन, घर पर भेजे प्यारे फूल और हाथ से लिखा खत!
Abhishek Bachchan and Nimrat Kaur Affair Rumors: अभिषेक बच्चन और निमृत कौर दोनों ही एक साथ फिल्म दसवीं में काम कर चुके हैं। अब दोनों के अफेयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। यहां उस थ्रोबैक पर नजर डालते हैं जब अमिताभ ने निमृत के घर फूल भेजे थे।
Throwback: When Amitabh Bachchan send Flowers and hand written letter to Nimrat Kaur
Abhishek Bachchan and Nimrat Kaur Affair Rumors: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। पहले ऐश्वर्या राय संग उनकी तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था, जिसके कुछ ही समय बाद अभिषेक बच्चन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी काफी अफवाहें सामने आ रही हैं। जिनकी सच्चाई फिलहाल पता नहीं चली है। अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर दोनों ही एक साथ फिल्म दसवीं में काम कर चुके हैं। अब दोनों के अफेयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर फैंस को दो हिस्सों में बांट दिया है। यह भी पढ़ें- Fact Check: ऐश्वर्या राय को तलाक देकर निम्रत कौर संग सगाई की फिराक में थे अभिषेक? नहीं बचाना चाहते बिखरता परिवार!ID : 114414552
एक तरफ लोग ऐश्वर्या के लिए काफी बुरा फील कर रहे हैं और निम्रत कौर को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अभी भी अभिषेक का साथ दे रहे हैं और इन अफवाहों पर विश्वास न करने की हिदायद दे रहे हैं। इस बीच हम यहां उस थ्रोबैक पर नजर डालते हैं जब अमिताभ ने निम्रत के घर फूल भेजे थे और तारीफ में अपने हाथों से खत भी लिखा था।
अमिताभ बच्चन को खूब पसंद आया था निम्रत कौर का काम
निम्रत कौर ने दसवीं की रिलीज से पहले अमिताभ की बड़ी फैन होने के बारे में बात की थी। जिसके बाद उन्होंने अमिताभ के हाथों से लिखा हुआ खत भी लिखा है। इस खत में अमिताभ ने फिल्म दसवीं में निम्रत के बेहतरीन काम के लिए उनकी सराहना की। इसके जवाब में निम्रत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अमिताभ सर, आपको मेरा सहप्रेम, अनंत धन्यवाद। आज अल्फाज और भावनाएँ, दोनों कम पड़ रही हैं। आपका यह स्नेहपूर्वक पत्र आजीवन मुझे प्रेरित करता रहेगा और आपके इस अमूल्य गुलदस्ता रूपी आशीर्वाद की महक मेरी जिंदगी के हर क़दम पर बनी रहेगी। आपसे मिली इस शाबाशी से एक चुप्पी महसूस हो रही है…जैसे किसी विशाल पर्वत या प्राचीन मंदिर के सामने होती है। आपकी श्रद्धापूर्वक, सदैव आभारी, निम्रत।' सोशल मीडिया पर अब ये पुराना पोस्ट काफी वायरल हो रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के सामने Karan Veer Mehra ने निकाली रजत दलाल की अकड़, बोले 'कुछ नहीं कर सकता तू...'
रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग घूमने निकली Tripti Dimri? पैप्स को देख गुस्से से तिलमिलाई, कहा-'जाओ ना प्लीज...'
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना को उनकी पत्नी Nouran Ali ने दिखाया आईना, इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की दी सलाह
Bigg Boss 18: मां की सलाह को अपनाकर बिग-बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाएंगे Rajat Dalal? मम्मी ने इस कंटेस्टेंट का किया पर्दाफाश!
Pushpa-2 Box Office Collection: हिंदी बेल्ट में सबसे तेज करोड़ों कमाने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2, होश उड़ा देगी कमाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited