म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के स्टूडियो में हुई चोरी, लाखों का माल पार कर फरार हुआ चोर
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।सिंगर के स्टूडियो में 40 लाख रुपये की चोरी हो गई है। चोरी की इस घटना को लेकर प्रीतम के मैनेजर ने शनिवार को मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आइए जानते हैं विस्तार से।

pritam
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिक डायरेक्टर के ऑफिस में बड़ी चोरी हो गई है और चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस प्रीतम के ऑफिस में काम करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। चोरी की इस घटना को लेकर प्रीतम के मैनेजर ने शनिवार को मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। आइए जानते हैं कि कितने की चोरी हुई है।
ऑफिस बॉय की तलाश जारी
कई रिपोर्ट ऐसा दावा कर रही है कि ऑफिस बॉय प्रीतम के ऑफिस से 40 लाख रुपये से भरा कंटेनर लेकर फरार हो गया है। उस शख्स ऑफिस की हर जानकारी थी। उसी ऑफिस में प्रीतम अपना हर काम करते हैं। पुलिस फिलहाल चोरी कर के भागने वाले ऑफिस बॉय की तलाश कर रही है।
प्रीतम के मैनेजर ने दिया बयान
प्रीतम के मैनेजर विनीत छेड़ा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि कुछ दिन पहले एक शख्स प्रीतम के काम के लिए 40 लाख रुपये ऑफिस में लाया था, जिसे विनीत ने प्राप्त कर लिया था और पैसे मुंबई ऑफिस में रख दिए थे। जब प्रीतम के मैनेजर ने उन्हें ये 40 लाख रुपये दिए तो उस वक्त प्रीतम के ऑफिस में काम करने वाला आशीष सयाल नाम का शख्स ऑफिस में मौजूद था। प्रीतम का मैनेजर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रीतम के घर गया और हस्ताक्षर करने के बाद जब वह ऑफिस लौटा, तो उसने देखा कि पैसों वाला बैग वहां नहीं था।
पैसों से भरा बैग लेकर फरार
ऑफिस में जब मैनेजर ने अन्य कर्मचारियों से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आशीष सयाल पैसों से भरा बैग लेकर गया है। जब मैनेजर ने कर्मचारी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल बंद था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

प्रतीक स्मिता पाटिल ने पिता राज बब्बर का सरनेम हटाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'वो शख्स कभी मेरी जिंदगी...'

आमिर खान की बहन निखत खान साउथ की फिल्म में दिखाएंगी एक्टिंग का हुनर, मोहनलाल संग करेंगी धमाल

कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतरे हंसल मेहता, बोले 'किसी को धमकाना-मारना...'

Bhabhi Ji Ghar Par Hai: व्हीलचेयर पर मुंबई लाए गए आसिफ शेख, बेहोशी के 6 घंटे बाद जारी किया पहला बयान

सलमान-आमिर-शाहरुख के बीच कैसे उगा दोस्ती का फूल, एक-दूसरे की फूटी आंख पसंद नहीं करने वाले स्टार्स जल्द बनाएंगे एक साथ फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited