RECALL: तारा सुतारिया संग आदर जैन-अलेखा आडवाणी की वो तस्वीर, जिसने दोनों के दामन पर लगाया 'धोखेबाज' का धब्बा
Aadar Jain Tara Sutaria Alekha Advani Pic: बॉलीवुड कलाकार आदर जैन (Aadar Jain) ने मीडिया से बात करते हुए उन आरोपों का खंडन किया है, जिनमें उनको धोखेबाज करार दिया जा रहा था। आदर जैन ने कहा है कि उन्होंने तारा के साथ दगेबाजी नहीं की है और न ही उनकी पत्नी अलेखा (Alekha Advani) ने एक्ट्रेस के खिलाफ साजिश रची थी। आइए आपको तारा (Tara Sutaria), आदर और अलेखा की वो तस्वीर दिखाते हैं, जिसके बाद ये बातें शुरू हुई थीं।

Aadar Jain Alekha Advani Tara Sutaria
Aadar Jain Tara Sutaria Alekha Advani Pic: बॉलीवुड कलाकार आदर जैन (Aadar Jain) एक वक्त तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे। आदर और तारा (Tara Sutaria) न केवल मीडिया में साथ नजर आते थे बल्कि घूमने के लिए भी साथ जाते थे। तारा और आदर के साथ इनकी एक दोस्त भी नजर आती थी, जिसका नाम अलेखा आडवाणी था। कुछ समय के बाद तारा-आदर का ब्रेकअप हो गया और दोनों अलग हो गए। इसके बाद आदर ने अलेखा (Alekha Advani) को डेट करना शुरू कर दिया और लोगों में ये बातें शुरू हो गईं कि आदर-अलेखा ने मिलकर तारा सुतारिया को धोखा दिया है। आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने आखिरकार इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है और असलियत लोगों के सामने है।
आदर-अलेखा की सफाई के बीच इनकी एक पुरानी तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें ये दोनों तारा के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त आदर-तारा एक साथ थे और अलेखा खुद को इस जोड़ी का थर्डव्हील बताती थीं। अलेखा ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की थी, जिसकी वजह से ही लोगों के बीच ये बातें शुरू हुई थीं कि अलेखा-आदर ने तारा को धोखा दिया है। आप आदर जैन, तारा सुतारिया और अलेखा आडवाणी की ये तस्वीर नीचे देख सकते हैं:
तारा सुतारिया को धोखा देने की खबरों पर क्या बोले आदर-अलेखा
आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने तारा सुतारिया को धोखा देने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि उन्होंने किसी के साथ धोखाधड़ी नहीं की है। लोग अलेखा को तारा का दोस्त मानते हैं जबकि आदर और अलेखा बचपन के दोस्त हैं। आदर-अलेखा के अनुसार, लोगों ने बिना सच्चाई जाने बातें बनानी शुरू कर दीं और बात बढ़ते-बढ़ते काफी आगे चली गई। आदर-अलेखा के बयान के बाद लोगों को उम्मीद है कि तारा आडवाणी भी सामने आएंगी और अपना पक्ष रखेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

अनुराधा गर्ग बनी मिसेज ग्लोब इंटरनेशनल , जीत का ताज पहनकर लौटी इंडिया

Ankit Gupta संग ब्रेकअप की अफवाहों पर Priyanka Chahar Choudhary ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'काश मैं और वो...'

Shah Rukh Khan की 'किंग' में हुई अरशद वारसी की एंट्री !! जल्द शुरू होगी शूटिंग

'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या पांडे द्वारा रिप्लेस किए जाने से आहात हुई थीं Nushrratt Bharuccha, राज शांडिल्य ने कास्ट ना करने का बताया कारण

केएल राहुल-अथिया शेट्टी ने कराया अपनी नन्ही सी जान का दीदार, कपल ने बताया बेटी का नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited