Image Source: Chandani Bar Poster
Tabu entry in Chandani Bar 2: राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता फिल्म चाँदनी बार चर्चा में बनी हुई है। साल 2001 में आई तब्बू ( Tabu) की इस फिल्म का पार्ट 2 बन रहा है। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश चल ही रही थी कि इसी बीच तब्बू का नाम भी फिल्म से जुड़ गया। फैंस चाहते थे कि तब्बू पार्ट 2 में लौटे, इसपर मेकर्स ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्र से पता चला है कि तब्बू का किरदार 'मुमताज़ सावंत' फिल्म में दोबारा लिया जा सकता है। आइए बताते हैं फिल्म पर अपडेट
ज़ूम को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, चांदनी बार 2 के निर्माता इस वक्त तब्बू ( Tabu) के साथ सीक्वल में उनकी वापसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं। प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “निर्माता तब्बू को उनकी फेमस किरदार में दोबारा लेना चाहते हैं, क्योंकि उनकी मौजूदगी फिल्म की आत्मा और असली भावनाओं को जीवित रखेगी।” सूत्र के अनुसार, बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक उनकी कास्टिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। तब्बू की तरफ से भी फिल्म को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है।
चाँदनी बार 2 की कहानी
फिल्म के मेकर्स ने बताया है कि ‘चांदनी बार 2’ पूरी तरह नई कहानी होगी, जो पहली फिल्म के 25 साल बाद की घटनाओं पर आधारित है।
हालांकि कहानी में मुंबई के अंडरवर्ल्ड और समाज के अंधेरे पहलुओं की झलक पहले की तरह दिखाई देगी, लेकिन यह सीक्वल नई पीढ़ी और नए नजरिए से उन विषयों को दिखाएगा। जिसके लिए मेकर्स भी नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल के लिए तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri), शरवरी वाघ ( Sharvari Wagh) और अनन्या पांडे ( Ananya Pandey) के नाम पर विचार किया जा रहा है।
फिलहाल, मेकर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि तब्बू अपनी भूमिका दोबारा निभाएंगी या नहीं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, टीम उनकी मौजूदगी को फिल्म की भावनात्मक नींव मानती है। अगर तब्बू की वापसी होती है, तो यह फिल्म दर्शकों के लिए एक नॉस्टैल्जिक और पावरफुल अनुभव साबित हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।