आगे खिसकी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट, दो रोमांटिक गानों की बची पड़ी है शूटिंग
SSKTK Release Date Postponed: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म के कुछ सीन शूट होने बाकि हैं। शशांक खेतन अभी फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें समय लगेगा। आइए बताते हैं कब रिलीज होगी फिल्म

SSKTK Release Date Postponed
SSKTK Release Date Postponed: जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) और वरुण धवन( Varun Dhawan) की अपकमिंग रॉम-कॉम फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म करीब एक महीने बाद 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब इस डेट को आगे बढ़ा दिया है। फिल्म अप्रैल की बजाए इस साल के मिड में रिलीज की जाएगी। शशांक खेतन अभी फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें समय लगेगा। बताया जा रहा है कि अभी फिल्म का काफी काम पेंडिंग है जिस वजह से इसे आगे खिसकाया गया है।
निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 12 सितंबर, 2025 को रिलीज होगी। इससे पहले, प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने साझा किया था कि निर्माताओं को लगा कि फिल्म में और भी मजेदार चीजें शामिल की जा सकती हैं। इसके अलावा, वरुण और जान्हवी के साथ दो रोमांटिक गानों की शूटिंग भी पेंडिंग है जिसे पूरा करने में समय लगेगा। इसके लिए 25 दिनों का समय लगेगा इसलिए फिल्म रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है।
बताते चले कि इस रोमांटिक एंटरटेनर में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ( Rohit Saraf) भी मजबूत सहायक किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन शशांक खेतान ने किया है, जिन्होंने इससे पहले वरुण और जान्हवी दोनों के साथ हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, धड़क जैसी सुपरहिट प्रोजेक्ट में काम किया है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Bigg Boss 18: रजत दलाल ने किया करण वीर मेहरा की जीत से जुड़ा बड़ा खुलासा, कहा 'वोटस नहीं पर्सनैलिटी के आधार...'

दीपिका पादुकोण की इस बात के फैन हुए रोहित शेट्टी, तारीफ करते हुए कहा- 'वो अपनी जिम्मेदारी...'

असीम रियाज के फैन ने दी रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला को धमकी, खुद को बताया लॉरेंस बिश्नोई का आदमी

शाहीन भट्ट ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर मचाई खलबली, आलिया भट्ट के 'जीजू' पर सेलेब्स ने लुटाया प्यार

बॉलीवुड की इस हसीना ने कराया सारा तेंदुलकर-शुभमन गिल का ब्रेकअप ? संग में देख चुकी है मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited