Sshura Khan ने Arhaan Khan को दी जन्मदिन की बेहद प्यारी बधाई, कहा- 'तुम मेरे दोस्त और परिवार हो..'
Sshura Khan on Arhaan Khan Birthday: मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल हैंडल पर अरहान खान के जन्मदिन पर अनसीन फोटोज शेयर की हैं और अपने बेटे को बर्थडे की प्यारी विश शेयर की है। अब शूरा खान ने भी अपने सौतेले बेटे को बर्थडे विश किया है। यहां इसपर एक नजर डालते हैं।
Sshura Khan wishes Arhaan Khan on birthday
Sshura Khan on Arhaan Khan Birthday: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने 9 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। अरहान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी मां का सपोर्ट करने और पिता अरबाज खान के साथ डटकर खड़े रहने की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं। स्टार किड अरहान खान ने फैंस के साथ ही अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है। अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने भी अपने सोशल हैंडल पर अरहान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं। जो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल होने लगी हैं। लोग शूरा और अरहान के इस बॉन्ड को लेकर काफी बातें भी करने लगे हैं।
मलाइका और शूरा ने अरहान को दी जन्मदिन की बधाई
शुरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अरहान गिटार बजाते नजर आ रहे हैं और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड माय फैमिली @iamarhaankhan आपके साथ होने के लिए धन्यवाद,'। वहीं दूसरी ओर अरहान खान की मां मलाइका ने अपने बेटे के स्पेशल दिन पर कई तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, मां आपको सबसे ज्यादा प्यार करती है।' जन्मदिन के मौके पर अरहान खान को परिवार और दोस्तों का काफी प्यार मिल रहा है।
कुछ समय पहले ही अपने नाना अनिल अरोड़ा के निधन से अरहान काफी परेशान नजर आए थे। इस बीच वह पूरा वक्त अपनी मां मलाइका अरोड़ के साथ ही बिता रहे थे और उन्हें सपोर्ट करने के लिए वहां मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अरहान के इस बिहेवियर की जमकर तारीफ भी की गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
पिता मोहन बाबू और उनके बेटे मंचू मनोज ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया केस? शारीरिक उत्पीड़न से जुड़ा है मामला!
Anupamaa के बाद 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर हुई बड़ी दुर्घटना, बिजली का झटका लगने से घायल हुआ एक शख्स
Bigg Boss 18: राजीव अदातिया ने शिल्पा शिरोडकर की उड़ाई खिल्ली, बोले 'साथ निभाना साथिया की 'कोकिला' हैं....'
Krrish 4: 11 साल बाद सुपरहीरो बनकर लौटेंगे ऋतिक रोशन, 'कृष 4' पर सिद्धार्थ आनंद ने दिया बड़ा हिंट
Kalidas Jayaram-Tarini Wedding: शादी के बंधन में बंधे कालिदाल जयराम और तारिणी, पहली तस्वीरें आईं सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited