सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' में हुई इस पंजाबी कुड़ी की एंट्री, नाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैन्स

Sonam Bajwa in Border 2: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने निकलकर आई है उसके अनुसार सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' (Border 2) में अब मेकर्स ने पंजाब इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की एंट्री करा दी है। इस खबर से फैन्स भी बेहद खुश हैं।

Sonam Bajwa in Border 2

Sonam Bajwa in Border 2

Sonam Bajwa in Border 2: 90 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग वॉर ड्रामा 'बॉर्डर 2' (Border 2) को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस मूवी ने लिए जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता ने हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सनी पाजी की 'बॉर्डर 2' में अब मेकर्स ने एक फेमस पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की एंट्री करा दी है।

'बॉर्डर 2' में हुई सोनम बाजवा की धांसू एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के लिए हाथ मिला लिया है। सोनम बजवा को लेकर यह भी खबर है कि वो जून के एंड से 'बॉर्डर 2' की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म में सोनम बाजवा एक पंजाबी गर्ल की अहम भूमिका में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि 'बॉर्डर 2' में मेकर्स ने सोनम बाजवा को दिलजीत दोसांझ के अपोजिट कास्ट किया है। दिलजीत दोसंझा और सोनम बाजवा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में सोनम बाजवा की एंट्री के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सनी देओल ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए 'बॉर्डर 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट भी साझा किया था। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आने वाले 2 या 3 महीनों के अंदर पूरी कर ली जाएगी। इस मूवी को रिलीज करने के लिए मेकर्स अगले साल 26 जनवरी की तारीख पर विचार कर रहे हैं। बताते चलें सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' उनकी फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited