Sitaare Zameen Par Trailer Review: छोटे से लेकर बड़े तक हर दिल को जीतने वाले हैं Aamir Khan, प्यार, हंसी और इमोशनल पलों का परफेक्ट बैलेंस है ट्रेलर

Sitaare Zameen Par Trailer Review : ​​​​फिल्म के ट्रेलर पर नजर डाले तो सबसे पहले इन्ट्रो होता है फिल्म के कोच साहब आमिर खान का। आमिर खान टिंगु बास्केटबॉल कोच बने हैं जो अपनी फील्ड के मास्टर हैं। फिल्म हंसी-खुशी, गम और एक अच्छी सीख से भरी हुई है। परिवार के साथ देखने के लिए यह परफेक्ट होने वाली है।

Sitaare Zameen Par Trailer Review

Sitaare Zameen Par Trailer Review

Sitaare Zameen Par Trailer Review : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान( Aamir Khan) लंबे समय बाद अपनी फिल्म सितारे जमीन( Sitaare Zameen Par) पर लेकर लौट आए हैं। इस फिल्म से फैंस कई उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। साल 2007 में आई आमिर की फिल्म तारे जमीन पर जिस तरह से लोगों ने प्यार दिया था अब इस फिल्म से भी उसी तरह की आस लगाई जा रही है। लंबे समय के इंतजार के बाद सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आमिर खान की टीम ने दमदार ट्रेलर से फैंस का दीदार करा दिया है। ट्रेलर से कहानी का पता चल गया है और फिल्म कैसी होने वाली है इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है। आइए बताते हैं क्या है ट्रेलर में खास

फिल्म के ट्रेलर पर नजर डाले तो सबसे पहले इन्ट्रो होता है फिल्म के कोच साहब आमिर खान( Aamir Khan) का। आमिर खान टिंगु बास्केटबॉल कोच बने हैं जो अपनी फील्ड के मास्टर हैं, लेकिन टिंगु कुछ ऐसी गलतियाँ कर देता है जो उसे अदालत में पहुंचा देता है। सजा के तौर पर कोच साहब को एक अनोखी सीख दी जाती है। उन्हें डिसएबल लोगों को बास्केटबॉल सिखाने के लिए कहा जाता है। अब आमिर खान का गोल है दिमाग से कमजोर बच्चों को गोल करना सिखाना। यह काम सुनने में जितना आसान है करने में उससे 100 गुना मुश्किल। जब बारी आती है बच्चों को बास्केटबॉल खिलाने की तो आमिर की हवा टाइट हो जाती है। इस बीच कहानी में मजेदार सीन्स देखने को मिलते हैं। ट्रेलर में एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की झलक भी दिखाई जाती है जो आमिर खान को मुश्किल वक्त में सहारा देती है।

फिल्म का ट्रेलर मजेदार है एकदम साफ-सुथरा जिसमें एक मैसेज छिपा हुआ है। कहानी आपको देखते ही समझ आ जाएगी, जिस तरह से तारे जमीन पर में आमिर खान ने ईशान को जिंदगी जीने के की नई राह दिखाई थी इस फिल्म में वह एक नहीं 10 लोगों को रास्ता दिखाने वाले हैं। फिल्म का टैगलाइन है “सबका अपना अपना नॉर्मल”, जो सबको साथ लेकर चलने की बात करता है और इसे दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाला है। फिल्म से आमिर खान 10 नए चेहरों को पहचान दिलाने वाले हैं जिसमें शामिल हैं - अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited