Sid-kiara का शादी वाले दिन उड़ रहा जमकर मजाक, वायरल हुए मीम्स

memes viral on social media before sidharth malhotra and kiara advani wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर ऐसे कई फनी मीम्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है। जहां कई लोग मीम्स के साथ शादी की घोषणा का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कई का दिल टूट गया है।

Sidharth Malhotra - Kiara Advani Wedding

Sidharth Malhotra - Kiara Advani Wedding

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

sidharth malhotra and kiara advani wedding memes: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है। 7 फरवरी को बॉलीवुड का ये मोस्ट पॉपुलर कपल सात फेरे ले रहा है। कपल ने शादी में करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर तक बी-टाउन के कई दिग्गजों पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल एक धमाकेदार पारंपरिक पंजाबी शादी करेगा। हर कोई इंतजार कर रहा है कि आखिर कब सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग लुक सामने आएगा। फैन्स अपना दिल थामकर बैठे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

जी हां, दूल्हा-दुल्हन के फर्स्ट लुक का इंतजार कर रहे फैंस बेसब्र हो रहे हैं। विक्की-कटरीना, रणवीर-दीपिका, रणबीर-आलिया सहित बी-टाउन की हर दूसरी शादी की तरह, इस शादी को लेकर भी सोशल मीडिया पर वेडिंग मीम्स की भरमार हो गई। Sid-kiara का शादी वाले दिन जमकर मजाक उड़ रहा है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'पंडित जी सिद्धार्थ मल्होत्रा से कहते हैं: तेरी किस्मत में आलिया से शादी करना है। सिद्धार्थ कहते हैं: कौन सी आलिया?'

एक अन्य प्रशंसक ने एक मीम शेयर किया है जिसमें बताया गया कि कैसे सभी बॉलीवुड पत्रकार कियारा-सिड की शादी सुनने के बाद जैसलमेर हवाई अड्डे की ओर भाग रहे हैं। सिद्धार्थ-कियारा की शादी को लेकर ऐसे कई फनी मीम्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है। जहां कई लोगमीम्स के साथ शादी की घोषणा का जश्न मना रहे हैं तो वहीं कई का दिल टूट गया है। एक फैन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एलेक्सा, प्ले चन्ना मेरेया फॉर फैनगर्ल्स।'

रिपोर्ट्स की मानें तो बी टाउन कपल ने फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान डेट करना शुरू किया था। बताया जा रहा है कि कपल शादी में नो फोन पॉलिसी का पालन कर रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ के पास 'योद्धा' और 'अदल बदल' जैसी फिल्में लाइन में हैं। वहीं कियारा के पास 'सत्यप्रेम की कथा' और 'RC15'है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited