The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक के बाद इस कॉमेडियन ने छोड़ा द कपिल शर्मा शो, फीस पर हुआ विवाद

The Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद अब शो को एक और बड़ा झटका लग गया है। कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी बीच शो को अलविदा कह दिया है। कपिल शर्मा शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है, हालांकि सिद्धार्थ के जाने से शो को नुकसान हो सकता है।

The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • द कपिल शर्मा शो को लगा तगड़ा झटका।
  • सिद्धार्थ सागर ने कहा शो को अलविदा।
  • फीस पर विवाद के बाद लिया ये कदम।

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के कॉमेडी शो (the Kapil Sharma Show) को एक और तगड़ा झटका लग गया है। हाल ही में कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) के द कपिल शर्मा शो छोड़ने का फैसला किया, जिसके बाद अब शो के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने भी बीच द कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। सिद्धार्थ आनंद को कुछ सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक समझा जाता है। वह इससे पहले भी कई कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ऐसे में सिद्धार्थ का बीच शो को इस तरह अलविदा कह देना एक बड़े झटके की तरह है।

कपिल शर्मा शो की टीआरपी फिलहाल अच्छी चल रही है, इस हफ्ते शो को 69 TRP मिली है और यह चौथी पोजीशन पर रहा है। हालांकि सिद्धार्थ के जाने से शो को नुकसान हो सकता है। क्योंकि सिद्धार्थ फैंस के कुछ सबसे चहेते कॉमेडियन में से एक हैं।

फीस नहीं बढ़ाने पर छोड़ा शो!

द कपिल शर्मा शो छोड़ने को लेकर फिलहाल सिद्धार्थ ने कोई बयान नहीं दिया है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी। हालांकि शो के मेकर्स ने सिद्धार्थ की मांग को ठुकरा दिया, जिसके बाद कॉमेडियन ने भी शो की बीच में ही अलविदा कह दिया है। अब अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शो में नहीं नजर आएंगे। इससे पहले कृष्णा अभिषेक ने भी फीस बढ़वाने की वजह से ही शो को अलविदा कह दिया था। फैंस कृष्णा और सिद्धार्थ को शो में काफी मिस करने वाले हैं।

अच्छा चल रहा है द कपिल शर्मा शो

द कपिल शर्मा शो की टीआरपी जबरदस्त रही है, इस सीजन में कई फेमस गेस्ट अपीयरिंग की वजह से शो अच्छा चल रहा है। दर्शकों को भी एपिसोड काफी पसंद आ रहे हैं। इस सीजन रैपर्स से लेकर मोटिवेशन स्पीकर तक कई बेहतरीन गेस्ट शामिल हो चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited