Shoaib Malik ने इस पोस्ट के जरिए लगाई Sania Mirza संग पर मुहर!!
Did Shoaib Malik confirmed his divorce with Sania: शोएब मलिक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि भले वो अपने बच्चे से रोज न मिल पाएं लेकिन वो हमेशा उसी के बारे में सोचते हैं। कई लोगों का मानना है कि शोएब ने इस पोस्ट से साफ कर दिया था कि वो सानिया मिर्जा से अलग हो चुके हैं।
Shoaib Malik ने बेटे के जन्मदिन पर फैंस को दे दी थी तलाक की खबर!! शेयर किया था ये पोस्ट
Did
हालांकि हम आपको बता दें कि फैंस को इनके आधिकारिक बयान का इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि शोएब मलिक ने 11 दिन पहले ही फैंस को तलाक के बारे में जानकारी दे दी थी। अगर आप सोच रहे हैं कि शोएब ने फैंस को तलाक के बारे में कब बताया था तो हम आपको जानकारी दे दें कि शोएब मलिक ने अपने बेटे के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने तलाक का इशारा दिया था। इस पोस्ट में शोएब मलिक ने अपने बेटे के लिए बताया था कि भले उसके मम्मी-पापा साथ न रहें लेकिन उसे दोनों के प्यार की कमी महसूस नहीं होगी।
शोएब मलिक ने पोस्ट में लिखा था, 'जब तुम पैदा हुए थे तो हम पहले से बेहतर इंसान बने और हमें लगा कि जिंदगी वाकई बहुत खूबसूरत है। भले हम दोनों साथ न रहें और रोज न मिलें लेकिन तुम्हारे बाबा हमेशा तुम्हारे बारे में ही सोचते हैं। उन्हें तुम्हारी मुस्कान हर पल याद रहती है। अल्लाह तुम्हें वो सब दें, जो तुम चाहो... तुम्हारे बाबा और अम्मा दोनों तुम्हें बहुत प्यार करते हैं।'
शोएब मलिक के इस पोस्ट के बाद ही साफ हो गया था कि वो सानिया मिर्जा से अलग हो चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो सानिया ने शोएब का घर भी छोड़ दिया है। वो दुबई में ही अलग रह रही हैं। सानिया और शोएब ने दुबई में ही रहने का फैसला लिया है ताकि वो बच्चे को मां-बाप दोनों का प्यार दे पाएं। दोनों ने फैसला लिया है कि उनके निजी फैसला का बच्चे की परवरिश पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited