बहन और बहनोई से नाराजगी के बीच Luv Sinha ने पापा शत्रुघ्न सिन्हा को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, छोटे भाई को भी किया टैग
Luv Sinha Post for Dad: आज सुबह-सुबह पापा को जन्मदिन विश करते हुए बेटे लव सिन्हा( Luv Sinha) ने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है इसमें शत्रुघ्न सिन्हा( Shatrughan Sinha) नन्हे लव को गोद में खिला रहे हैं।

Luv Sinha Post for Dad
Luv Sinha Post for Dad: बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा( Shatrughan Sinha) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) के पापा शत्रुघ्न फैंस के दिलों पर राज करते हैं एक्टर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, लोग उनके डायलॉग 'खामोश' को भी खूब कॉपी करते हैं। आज जन्मदिन के मौके पर एक्टर को बधाइयों का ताता लगा हुआ है, ऐसे शुभ दिन पर एक्टर के बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं। बड़े बेटे लव सिन्हा( Luv Sinha) ने पापा के लिए प्यार सा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्हें बचपन की क्यूट सी फोटो शेयर की है।
आज सुबह-सुबह पापा को जन्मदिन विश करते हुए बेटे लव सिन्हा( Luv Sinha) ने पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है इसमें शत्रुघ्न सिन्हा( Shatrughan Sinha) नन्हे लव को गोद में खिला रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा है- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा। हमारे माता-पिता हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। वे हमें बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं और हम कम से कम उनके लिए हर पल साथ रह सकते हैं, मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं, साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत भी रहे हैं और हमेशा वह रोशनी रहेंगे जिसकी ओर मैं सही रास्ते पर चलने के लिए देखता हूँ। मैं आभारी हूँ कि मेरे माता-पिता दोनों मेरे साथ हैं। साथ ही मुझे उम्मीद है कि यह मेरी तस्वीर है न कि मेरे भाई कुश सिन्हा की।
इसके अलावा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) ने भी पापा को इंस्टाग्राम स्टोरी पर जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने पापा को नया नाम दिया है, उन्होंने लिखा है ' किंग खामोश' हैप्पी बर्थडे । बताते चले कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के बाद से ही लव सिन्हा अपनी बहन से नाराज हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Ramayana motion poster: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, मंत्रमुग्ध हुए फैंस

Bigg Boss 16 फेम Abdu Rozik को दुबई एयरपोर्ट पर पहनाई गई हथकड़ियाँ, कारण जान लगेगा झटका

Kushal Tandon के घर में बगैर इजाजत घुस गया अंजान शख्स, नाराजगी जाहिर कर एक्टर बोले- सीमाएं लांघना सही नहीं...

विवाह जिसने भारत को वैश्विक पटल पर रखा: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के अटूट बंधन को एक साल

बॉलीवुड की इस हसीना के प्यार में पड़े यूट्यूबर आशीष चंचलानी? पक्का हुआ रिश्ता!!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited