Shahrukh Khan की लाड़ली Suhana ने खरीदी 10 करोड़ की प्रॉपर्टी, फिल्मों में आने से पहले ही बन बैठी मालकिन
Suhana Khan Buy New Property : पिछले साल जून में, सुहाना ने अलीबाग में तीन संरचनाओं के साथ 1.5 एकड़ में फैली कृषि भूमि 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी थी। अभिनेत्री सुहाना खान( Suhana Khan) ने रायगढ़ जिले के अलीबाग में 10 करोड़ रुपये में 78,361 वर्ग फुट कृषि भूमि खरीदी है।
Suhana Khan Buy New Property
द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, सुहाना ने कथित तौर पर लेनदेन के लिए 57 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। लेनदेन 13 फरवरी, 2024 को पंजीकृत किया गया था। पिछले साल जून में, सुहाना ने अलीबाग में तीन संरचनाओं के साथ 1.5 एकड़ में फैली कृषि भूमि 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी थी।
बता दें कि जोया अख्तर( Zoya Akhtar) निर्देशित फिल्म के साथ अपने ओटीटी डेब्यू के बाद, सुहाना अपनी पहली बड़े पर्दे पर प्रस्तुति के लिए तैयार हो रही है। सुहाना अपने पिता शाहरुख खान ( Shharukh Khan) के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए काम कर रही हैं, जिसका नाम कथित तौर पर किंग है। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष( Sujoy Ghosh) करेंगे और सिद्धार्थ आनंद ( Sidharth Aanand) एक्शन दृश्यों की देखरेख करेंगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म इस साल मई में फ्लोर पर जाएगी। “सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक कई बैठकों के साथ लगातार शाहरुख खान और सुहाना खान के संपर्क में रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
'SSMB29': महेश बाबू की 1000 करोड़ी फिल्म में हुई प्रियंका चोपड़ा की एंट्री? एसएस राजामौली का क्या है मास्टर प्लान!
Pushpa 2 में विलेन बने Tarak Ponnappa की लोगों ने की Krunal Pandya से तुलना, एक्टर ने कहा-'मुझे दुख हुआ...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना का हौसला बढ़ाने पहली बार TV पर कदम रखेंगी पत्नी नौरान अली, घरवालों की बजाएंगी बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited