'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' के डिलीट सीन में Ranveer-Alia की केमिस्ट्री देख पिघला फैन्स का दिल, देखें वीडियो
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Deleted Scene: करण जौहर ने कुछ घंटों पहले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) के डिलीट सीन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फैन्स को ये सीन काफी पसंद आया है।
Ranveer Singh and Alia Bhatt
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Deleted Scene: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ करण जौहर ने लगभग 7 सालों के बाद निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। फिल्म की सफलता के साथ करण जौहर ने यह भी साबित कर दिया था कि रोमांटिक फिल्में बनाने में उनकी टक्कर में कोई नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया था कि फिल्म से कुछ सीन्स को हटाया गया है। ऐसे में अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट किया हुआ सीन सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
करण जौहर ने गुरुवार के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डिलीट हुए इस 3 मिनट के सीन को फैन्स के बीच पेश किया। वीडियो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की क्यूट केमिस्ट्री ने एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है। रणवीर सिंह इस वीडियो में आलिया भट्ट को मनाते हुए नजर आ रहे हैं कि वो कुछ पर काम करेंगे। वीडियो में एक डायलॉग है 'लव है तो सब है' जिसे हरकोई पसंद कर रहा है। यहां देखिए वीडियो...
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, शबाना अज्मी और जया बच्चन जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Bigg Boss 18: TRP के चक्कर में मेकर्स ने बदली शो की 'टाइमिंग', दर्शक बोले 'अब ये फ्लॉप हो जाएगा...'
Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited