Ramayana: जनवरी 2025 से दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस साई पल्लवी भी देंगी साथ
अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जनवरी 2025 से दोबारा फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। ताजा खबरों के अनुसार डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) ने फिल्म रामायण का दूसरा शेड्यूल शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें रणबीर कपूर को साई पल्लवी (Sai Pallavi) का भी साथ मिलेगा।
Ranbir Kapoor Ramayana
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट जैसे कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म लव एंड वॉर का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग ड्रामा रामायण में व्यस्त हो जाएंगे, जिसकी शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होनी है। फिल्म रामायण का एक शेड्यूल नितेश तिवारी पूरा कर चुके हैं और उन्होंने इसके दूसरे शेड्यूल के लिए कमर कस ली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, फिल्म रामायण की स्टारकास्ट जनवरी 2025 से दोबारा शूटिंग शुरू करेगी। फिल्म रामायण दो भागों में रिलीज होनी है। नितेश तिवारी रामायण का पहला भाग दीवाली 2026 पर रिलीज करना चाहते हैं, जिस कारण वो समय रहते शूटिंग पूरी कर लेना चाहते हैं। जल्द ही नितेश तिवारी फिल्म रामायण के कुछ सीन्स रणबीर के साथ शूट करेंगे। हाल ही में उन्होंने अरुण गोविल और लारा दत्ता के साथ शूटिंग पूरी की है।
अगर फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे, वहीं अदाकारा साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी। लक्ष्मण के रोल के लिए मेकर्स ने टीवी कलाकार रवि दुबे को साइन किया है। रवि दुबे ने मीडिया से बात करते हुए इन खबरों पर पक्की मुहर भी लगा दी है। खबरों के अनुसार रामायण के मेकर्स ने हनुमान के रोल के लिए सनी देओल और रावण के रोल के लिए साउथ स्टार यश को साइन किया है। फिल्म की स्टारकास्ट देखकर यह कहा जा सकता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर तबाही लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रामायण में बॉलीवुड और साउथ के बड़े-बड़े कलाकार दिखाई देंगे, जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: रजत दलाल हुए घर से बाहर, टॉप 2 में पहुंचे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited