बॉलीवुड

Pankaj Dheer Last Rites: पंकज धीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, निकितिन धीर को गले लगाकर बांटा दर्द

Pankaj Dheer Last Rites: महाभारत फेम पंकज धीर की मौत हो गई है। इस बात से तमाम लोग दुखी हैं। सभी लोग पंकज धीर को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने पंकज धीर को अंतिम विदाई दी है। उनका एक वीडियो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर छा गया है। इस क्लिप को देखकर सभी लोग भावुक हो गए हैं।

salman khan pankaj dheer

pic credit- zoom

Salman khan At Pankaj Dheer last rites: महाभारत फेम पंकज धीर की मौत से सभी लोगों के झटका लगा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज धीर काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने एक बार कैंसर से जंग जीत ली थी लेकिन पंकज को फिर से कैंसर हो गया। इस बार वो ये लड़ाई नहीं लड़ पाए और हमेशा-हमेशा के लिए सबको छोड़कर चले गए। सोशल मीडिया पर तो बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे पंकज धीर को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं लेकिन बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान, पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने पंकज के बेटे निकितिन धीर को लगे लगाया। सलमान खान का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। आइए नजर डालते है इस क्लिप पर...

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान

एक्टर पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंच रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने भी पंकज धीर को अंतिम विदाई दे दी है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान गाड़ी से उतरकर सीधे निकितिन धीर के पासे आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। भाईजान को पंकज धीर की मौत से तगड़ा झटका लगा है। उनके चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा है। बता दें कि सलमान खान, पंकज धीर के अंतिम दर्शन कर वापिस लौट गए। सलमान खान का ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसपर जमकर कमेंट और रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिल हो तो भाईजान जैसा।' दूसरे ने लिखा, 'सलमान खान किसी के दुख में सबसे पहले पहुंचते हैं।' मालूम हो कि टीवी का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी पंकज को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं।

बेहद पॉपुलर थे पंकज धीर

बताते चलें कि पंकज धीर ने 1988 में बीआर चोपड़ा के धारावाहिक 'महाभारत' में कर्ण का किरदार निभाया था। इस रोल की वजह से वो घर-घर मशहूर हो गए। उनकी दमदार आवाज और अभिनय ने इस भूमिका को अमर बना दिया। इसके अलावा, पंकज धीर ने 'चंद्रकांता' में शिवदत्त, 'बेताल पचीसी', 'देवों के देव महादेव' जैसे शोज में अपना जलवा बिखेरा था। बता दें कि पंकज धीर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

कुमार सरस
कुमार सरस Author

मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ... और देखें

End of Article