मामी ऐश्वर्या को इग्नोर कर नव्या नवेली नंदा ने किया आलिया की तस्वीर पर कमेंट, लोग बोले 'ये घर में कलेश कराएगी...'
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में पेरिस में चल रहे एक फैशन शो का हिस्सा बनने के लिए गई थीं, जिसमें आलिया भट्ट ने भी शिरकत की। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इस शो से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर नव्या नवेली नंदा ने कमेंट किया है। लोगों का कहना है कि नव्या ने मामी ऐश को इग्नोर किया है।
Alia Aish Navya
बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी ननद श्वेता बच्चन नंदा के बीच खटापटी की खबरें मीडिया में आती ही रहती हैं। बीतो सालों में ऐसे कई मौके रहे हैं, जब इन दोनों के मनमुटाव की खबरों ने लोगों के बीच खलबली मचाई है। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो सिर्फ यही दोनों जानते हैं लेकिन इन खबरों से बच्चन परिवार के फैंस का दिल जरूर टूट जाता है। मां श्वेता बच्चन नंदा के बाद अब नव्या नवेली नंदा और ऐश के बीच मौजूद दूरियों की बातें भी होने लगी हैं। इसका कारण नव्या नवेली नंदा का एक कमेंट है, जो उन्होंने आलिया भट्ट की तस्वीर पर किया है।
असल में आलिया भट्ट और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ही पेरिस में हो रहे एक फैशन शो का हिस्सा बनने के लिए पहुंची थीं। आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जो इसी फैशन शो से थी। नव्या नवेली नंदा ने आलिया भट्ट की इस फोटो पर कमेंट करके मुसीबत मोल ले ली है। लोग नव्या का कमेंट देखने के बाद बोल रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर मामी ऐश्वर्या की तस्वीरों को इग्नोर किया है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि नव्या और ऐश के बीच सबकुछ ठीक नहीं है, जिस कारण बच्चन साहब की नातिन ने मामी की तस्वीरों को इग्नोर किया है। आप आलिया की तस्वीर पर नव्या का कमेंट नीचे देख सकते हैं:
लोगों ने नव्या को बताया "कलेशी"
जब से लोगों ने आलिया की तस्वीर पर नव्या नवेली नंदा का कमेंट देखा है, लोग उन्हें कलेशी बोल रहे हैं। लोगों का कहना है कि नव्या की इस हरकत की वजह से बच्चन खानदान में हड़कंप मचेगा। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'तुम अपनी मामी ऐश को भी सपोर्ट कर सकती हो।' तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'थोड़ा सपोर्ट अपनी मामी को भी करो...।'
लोगों का मानना है कि नव्या नवेली नंदा की इस हरकत ने बच्चन खानदान में मौजूद खायी को लोगों के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। श्वेता बच्चन नंदा के बाद अब नव्या नवेली नंदा भी ऐश से कटी-कटी नजर आ रही हैं, जो अच्छी बात नहीं है। वैसे लोग जो अंदाजा लगा रहे हैं, उससे आप कितने सहमत हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Anupamaa में 10 साल के लीप के बाद बदलते चेहरों के साथ होगी इन स्टार्स की एंट्री, 'अनु की रसोई' से शुरू होगा नया सफर
Kantara 2 और KGF 3 से आया सबसे बड़ा अपडेट, पता चल गई फिल्म की रिलीज डेट
Amitabh Bachchan Birthday: 82वें जन्मदिन से पहले अनाउंस हुआ बिग बी की इस मूवी का सीक्वल, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर
Excluisve: Anupamaa में लीप से पहले इस हसीना ने मारी शो को लात, कहा 'माँ का रोल नहीं निभा सकती'
Citadel Diana Season 1 Review: क्या प्रिंयका चोपड़ा को मात दे पाईं Matilda De Angelis? जानिए कैसी है सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited