'मिर्जापुर' के एक्टर Shahnawaz Pradhan का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान

shahnawaz pradhan passes away at 56: बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने निधन से सभी सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक 56 साल के शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के निधन की जानकारी उनके को-स्टार राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया को दी।

Shahnawaz Pradhan

Shahnawaz Pradhan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

mirzapur actor shahnawaz pradhan Dies: मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। शुक्रवार रात को शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 56 साल के शाहनवाज प्रधान एक समारोह में भाग लेने गए थे और इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसी के तुरंत बाद अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहीं इलाज के दौरान अभिनेता शाहनवाज प्रधान की मौत हो गई।

बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने निधन से सभी सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक 56 साल के शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के निधन की जानकारी उनके को-स्टार राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया को दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जाहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा है।'

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज बंबई में अभिनेता शाहनवाज प्रधान का रात करीब नौ बजे निधन हो गया, उसकी आत्मा को शांति मिलें।' इंडस्ट्री के कई और कलाकार भी शाहनवाज के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

शाहनवाज ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका से की थी। वे अलिफ लैला में भी दिखाई दिए थे। इस सीरियल में उन्होंने सिंदबाद का रोल निभाया था। हालांकि उनको पहचान मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया यानी की (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाकर मिली। इस वेब सीरीज में वे श्वेता (गोलू) और श्रिया पिलगांवकर (स्वीटी) के पिता परशुराम गुप्ता के रोल में थे। शाहनवाज प्रधान ने बॉलीवुड, टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे मिर्जापुर, रईस, हॉस्टेज जैसे कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। वो देख भाई देख, अलिफ लैला, ब्योमकेश बख्शी, बंधन सात जानेमन का, 24 जैसे शो में और प्यार कोई खेल नहीं, फैंटम और रईस जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited