Kapil Sharma ने अपने शो में रणबीर की फोटो पर दिखाए झूठे कमेंट्स? 'ब्रह्मास्त्र' एक्टर का फूटा गुस्सा
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) फैंस का पसंदीदा शो है। इस शो के हंसी मजाक को देखकर फैंस लोट-पोट हो जाते हैं, लेकिन कई बारे कुछ फैंस के मन में ये सवाल आता है कि इस शो में दिखाई जा रही सभी चीजे स्क्रिप्टेड रहती है क्या।
Kapil Sharma show
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रहा है। इस शो को देखना फैंस बहुत पसंद करते हैं, लेकिन सभी के मन में हमेशा ये सवाल आता है कि ये शो स्क्रिप्टेड है क्या? इस शो को दौरान पूछे जा रहे सवाल पहले से दिए जाते हैं क्या? ऑडिशंस को सवाल पहले से दिए जाते हैं कि क्या पूछना है? हाल ही में 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर वो कपिल शर्मा के शो के बारे में बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के एक्टर सौरव गुर्जर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसपर वो कपिल शर्मा शो के ऊपर कई आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि हंसी मजाक के लिए शो में नकली कमेंट्स का यूज किया जाता हैं। हाल ही में एक यूट्यूब पॉडकास्ट में एक्टर सौरव गुर्जर ने उस विवाद के बारे में बात की जो 'द कपिल शर्मा शो' में हुआ था। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा स्टार्स के पोस्ट पर कमेंट पढ़ते हैं, वो नकली रहते हैं।
इस वीडियो में सौरव गुर्जर का कहना है कि-"मेरी और रणबीर की एक तस्वीर थी (उस फोटो में रणबीर सौरव की पीट में बैठे थे) उसके कमेंट कपिल पढ़ रहे थे। कपलि ने कमेंट पढ़ा लगता है रणबीर ने नई गाड़ी ली है 'बी एम बब्लू'। कुछ कमेंट थे जो मुझे अच्छे नहीं लगे। मुझे लेकर मेरी पर्सनालिटी को लेकर। मैंने फोटो में हर एक कमेंट चेक किए मुझे कही वो कमेंट नहीं मिला। मैंने कपिल की टीम को बोला तो फिर उनकी टीम ने कमेंट करने शुरू किए। जो बाद में कमेंट करोगे तो वो पहले तो जा नहीं सकते बाद में ही नजर आएंगे। मुझे अच्छा नहीं लगा कि आपने मेरे पर ऐसे कमेंट किए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
TRP में Udne Ki Asha के नंबर 1 बनने पर भी जश्न नहीं मना रहे Kanwar Dhillon, 'अनुपमा' के लुढ़कने पर कही ये बात
Mardaani 3: शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Rani Mukerji, 2026 में हिलेंगे सिनेमाघर
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
Bigg Boss 18: ईशा को किनारे कर अविनाश मिश्रा संग नैन-मटक्का करने लगीं कशिश, एक्टर को पुशअप करता देख पिघला दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited