Exclusive: ऑस्कर में चुनी जाने वाली भारतीय फिल्मों पर Kangana Ranaut का बड़ा खुलासा, बोलीं 'वो फिल्में देश की छवि खराब...'
Kangana Ranaut on Indian films chosen for Oscars: टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बात करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ऑस्कर में चुनी गई फिल्मों को लेकर बड़ा तंज कसा है। कंगना रनौत ने कहा कि इस तरह फिल्में भारत की छवि खराब करती है।
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut on Indian films chosen for Oscars: बॉलीवुड इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को हिट कराने के लिए कंगना रनौत जगह-जगह 'इमरजेंसी' का प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में टाइम्स नाउ से बात करते हुए ऑस्कर में चुनी जाने वाली भारतीय फिल्मों पर बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ऑस्कर के लिए इन भारत विरोधी फिल्मों को चुना जाता है जो देश की छवि को खराब करती हैं।
ऑस्कर के लिए चुनी गई भारतीय फिल्मों पर कंगना रनौत का बड़ा खुलासा
टाइम्स नाउ से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि जो फिल्में देश की खराब रौशनी पर पर्दा डालती हैं उन्हें ऑस्कर के लिए चुना जाता है। इस दौरान कंगना रनौत ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' को मेंशन भी किया। कंगना रनौत ने आगे कहा कि ऐसी फिल्में भारत को 'शिटहोल' जैसा बनाती हैं, उन्हें ऑस्कर में भेजा जाता है।
कंगना रनौत कहा, 'जाहिर तौर पर इंडिया को आगे ले जाने का एजेंडा काफी अलग होता है। ऑस्कर में जो फिल्में जाती हैं वो भारत विरोधी होती हैं। अभी भी जो फिल्म की तारीफ कर रही है, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी। मैं एक डायरेक्टर को कहते हुए भी सुना था कि धार्मिक इनटॉलेरेंस के कारण उन्हें उस तरह से प्यार करने की फ्रीडम नहीं है, जिस तरह से वो करना चाहते हैं। मैंने फिल्म भी नहीं देखी है। ऑस्कर के लिए ऐसी फिल्म दी जाती है कि देश की छवि को खराब दिखाए। इसमें स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्में हैं। ऐसे फिल्में हमेशा ही देश को खराब दिखाती हैं।
'इमरजेंसी' को लेकर कंगना रनौत ने कहा कि वो ऐसी मूवी नहीं है। उसमें दिखाया गया है कि आज भारत कहां खड़ा है। मुझे इंडियन और बाहर के अवॉर्ड्स की परवाह नहीं है। हमने एक अच्छी मूवी बने है, जो बाहर की फिल्मों से भी बेहतर है। मैं अच्छी तरह जानती हूं कि भू-राजनीति कैसे काम करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Chhaava Akshaye Khanna: डर और दहशत का नया चेहरा बनकर आए अक्षय खन्ना, औरंगजेब के किरदार में लगे खूंखार
Saif Ali Khan Return Fans Reaction: सैफ की फिटनेस देख हक्का-बक्का हो गए फैंस, पांच दिन बाद देखकर सोशल मीडिया पर ऐसे किए कॉमेंट
Justin Bieber क्या जल्द लेने वाले हैं पत्नी हेली से तलाक, इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दी खबरों को हवा?
Exclusive: शादी के नाम से उठ गया है Shilpa Shinde का भरोसा, अकेले रहकर बिताना चाहती हैं जिंदगी
Bigg Boss 18 में हार के लिए Vivian Dsena को मिल रहे हैं ताने, लोग बोले- कॉफी ले आए ट्रॉफी क्यों छोड़ दी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited