इस निर्माता ने उठाई Kartik Aaryan का करियर तबाह करने की सुपारी!! KRK ने उजागर की साजिश

KRK claims Bhushan wants to destroy Kartik career: कमाल आर खान के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है कि। इस ट्वीट में कमाल आर खान ने दावा किया है कि भूषण कुमार अभिनेता कार्तिक आर्यन का करियर तबाह करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने शहजादा की रिलीज डेट में अचानक बदलाव किया।

इस निर्माता ने उठाई Kartik Aaryan का करियर तबाह करने की सुपारी!! KRK ने उजागर की साजिश

इस निर्माता ने उठाई Kartik Aaryan का करियर तबाह करने की सुपारी!! KRK ने उजागर की साजिश

KRK claims Bhushan wants to destroy Kartik career: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। वो जिस फिल्म को हाथ लगा रहे हैं, वो सुपरहिट हो जा रही है। कार्तिक आर्यन की आखिरी रिलीज भूल भुलैया 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, जिसके बाद से ही बॉलीवुड निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं। इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म शहजादा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है।

फिल्म शहजादा पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके निर्माताओं ने अचानक से शहजादा की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। मेकर्स का मानना था कि पठान की आंधी से शहजादा को भारी नुकसान होगा, जिस कारण उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट में अचानक बदलाव कर दिया था। पठान जिस हिसाब से सिनेमाघरों में कमाई कर रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ये शहजादा को वाकई नुकसान पहुंचा सकती है, जिस कारण आम लोगों को भी निर्माताओं का फैसला सही लगा था।

हालांकि कमाल आर खान के लेटेस्ट ट्वीट ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। कमाल आर खान ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री से बाहर करने का प्लान चल रहा है। इस प्लान के मुताबिक कुछ लोग मिलकर कार्तिक आर्यन का करियर तबाह करना चाहते हैं। यही कारण है कि शहजादा की रिलीज डेट अचानक से आगे बढ़ा दी गई। कमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं सोमवार को एक वीडियो बनाकर रिलीज करूंगा, जिसमें मैं सारा सच बयां करूंगा। आखिर क्यों भूषण कुमार ने आखिरी समय पर शहजादा की रिलीज डेट बदली जबकि वो जानते थे कि ये बड़ी गलती है। क्या भूषण ने कार्तिक की सुपारी ली है? वो कौन-कौन से दो एक्टर हैं, जिन्होंने कार्तिक की सुपारी दी है?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited