Image Source: Junglee Pictures/Zoom
Haq Screening: इमरान हाशमी, यामी गौतम और वर्तिका सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म 'हक' इस 7 नवंबर को बड़े परदे पर धूम मचाने के लिए आ रही है। रिलीज से पहले ही फिल्म का लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज बना हुआ है। हर कोई इंसान इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित है। वहीं बीती रात दिल्ली में फिल्म 'हक' की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें राजनेता , प्रोड्यूसर्स और कई बॉलीवूड स्टार्स ने हिस्सा लिया। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन भी पहुंचे। फिल्म को देखने के बाद टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने 'हक' के कलाकारों की तारीफ़ों के पुल बांधे और शानदार फिल्म के लिए धन्वयाद भी किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए विनीत जैन ने फिल्म 'हक' के कलाकारों की तारीफ में क्या शब्द कहे।
टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत (Vineet Jain) जैन फिल्म 'हक' (Haq) की स्क्रीनिंग पर कहते हैं, 'जब हम कोई मूवी बनाते हैं तो दो तरह की स्टोरी लाइन होती हैं। या तो वे पूरी तरह एंटेरटेन्मेंट से भरी हो, या फिर वे विचार जगाए, सोशल चेंजेस लाए, लेकिन साथ ही मनोरंजन भी करें। 'हक' ऐसी ही एक फ़िल्म है। हक 1985 के सुप्रीम कोर्ट के उस मशहूर फ़ैसले पर बेस्ड है जिसने जेंडर जस्टिस की दिशा बदल दी। मैं पूरी टीम, निर्देशक, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), यामी गौतम (Yami Gautam) और वर्तिका सिंह को इतनी शानदार फ़िल्म बनाने के लिए और साथ ही जंगली पिक्चर्स की पूरी टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ।' फिल्म 'हक' की शानदार स्क्रीनिंग अटेंड करने के बाद कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर शानदार बताया।
देखना दिलचस्प होने वाला है कि इस फिल्म को जनता से कैसे रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म 'हक' के ट्रेलर और गानों को जनता ने काफी पसंद किया है। इसी के साथ फिल्म को जीरो कट के साथ भारत, यूएई, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में सेंसर क्लीयरेंस मिल गई है। फिल्म 'हक' का निर्माण जंगली पिक्चर्स के साथ-साथ इनसोमनिया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियो ने किया है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।