Gadar 2 Movie Box Office Collection Day 28: Jawan ने कसी Gadar 2 पर लगाम, 28वें दिन थम गई Sunny Deol की रफ्तार

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) सिनेमाघरों में पिछले 27 दिनों से धमाल मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन 28वें दिन इसकी रफ्तार पर जवान की वजह से ब्रेक लग गए हैं। जवान (Jawan) का बुखार सबसे सिर चढ़कर बोल रहा है, जिस कारण सनी पाजी की फिल्म की कमाई रुक गई है।

Gadar 2 Box Office Collection Day 28

Gadar 2 Box Office Collection Day 28

Gadar 2 Box Office Collection Day 28: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जख्मी शेर सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) ने रिलीज होते ही ऐसी रफ्तार पकड़ी कि एक महीने के अंदर ही इसकी कमाई 500 करोड़ के पार पहुंच गई। फिल्म गदर 2 निर्माताओं को भी उम्मीद नहीं थी कि सनी पाजी इस उम्र में 500 करोड़ का कारोबार कर सकते हैं लेकिन वो कहते हैं न... बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की किस्मत बदलने के लिए सिर्फ एक शुक्रवार का दिन चाहिए। सनी पाजी की किस्मत में वो शुक्रवार गदर 2 लेकर आई और बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया।

Gadar 2 ने 28वें दिन की केवल 1.50 करोड़ की कमाई

बीते दिन सिनेमाघरों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई मूवी जवान (Jawan) रिलीज हुई है। फिल्म जवान का फीवर दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म जवान ने ओपनिंग-डे पर लगभग 80 करोड़ का कारोबार किया है, जिस कारण सनी पाजी की गदर 2 की रफ्तार थम गई है। जवान की वजह से फिल्म गदर 2 रिलीज के 28वें दिन केवल 1.50 करोड़ रुपये ही अपने खाते में जोड़ पायी है। इसके साथ गदर 2 की कुल कमाई 510 करोड़ रुपये हो गई है।

बॉक्स ऑफिस गेम में दोबारा लौटे सनी देओल

सनी देओल काफी लम्बे वक्त से बॉक्स ऑफिस गेम से बाहर थे लेकिन गदर 2 ने उनकी वापसी करा दी है। गदर 2 से साबित हो गया है कि अगर सनी पाजी को अच्छी कहानी मिले तो सलमान-शाहरुख की तरह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने का दम रखते हैं। काफी लम्बे समय से सनी देओल के हाथ कोई अच्छी कहानी नहीं लग रही थी, जिस कारण उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited