बॉलीवुड

Exclusive: इमरान हाशमी ने 'हक' को बताया इंडस्ट्री की 'साहसी' फिल्म, बोले- अगर मैं इसका हिस्सा न होता तो...

Exclusive Emraan Hasmi Tagged Haq As Bravest Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म 'हक' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म के सिलसिले में इमरान हाशमी ने खूब बातें कीं। उन्होंने 'हक' को इंडस्ट्री की सबसे साहसी फिल्मों में से एक बताया।

emraan hashmi

फोटो क्रेडिट- इमरान हाशमी इंस्टाग्राम

Exclusive Emraan Hasmi Tagged Haq As Bravest Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान हाशमी और एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' के लिए खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। उनकी ये फिल्म 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले तैयार हुई 'हक' की 4 नवंबर की रात दिल्ली में स्क्रीनिंग हुई, जिसमें टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन सहित कई नामचीन हस्तियों ने मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं स्क्रीनिंग के दौरान टाइम्स नाउ संग बातचीत में इमरान हाशमी ने 'हक' (Haq) फिल्म को इंडस्ट्री की सबसे 'साहसी' फिल्मों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि अगर वह 'हक' का हिस्सा न होते तो उन्हें बहुत बुरा महसूस होता।

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने 'हक' (Haq) के बारे में बात करते हुए फिल्म को 'इमोशनल' भी बताया। उनका कहना था, "ये एक केस है, जिसके बारे में बहुत से लोग जागरूक हैं। हां हमारा प्राथमिक उद्देश्य मनोरंजन करना है, ये एक इंटरपर्सनल कहानी है और एक बहुत इमोशनल फिल्म है। जाहिर तौर पर ये एक लैंडमार्क है, जिसने 1985 में कई मायनों में राष्ट्र को हिलाकर रख दिया था। लेकिन दिन के अंत में ये महिलाओं की आवाज है, ये सच की ताकत है। न्याय क्या है और ये किस तरह आम लोगों की जिंदगी को प्रभावित करता है, खासतौर पर महिलाओं को, जिन्हें सुने जाने का भी कोई विशेषाधिकार नहीं है। तो बहुत सी चीजें यहां खुलती हैं। मैं इस मूवी का हिस्सा बनकर खुद को बहुत विशेष मानता हूं।"

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "नैरेशन के शुरुआती पांच मिनट में ही अगर मैं उत्सुक हो गया कि मुझे इसी तरह की फिल्म का हिस्सा बनना है, जिसमें मुझे दोबारा सोचना न पड़े। मेरे डायरेक्टर सुपर्ण के साथ ये 2 घंटे की नैरेशन थी, और मुझे ये स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई। ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे साहसी फिल्मों से एक है और मुझे बहुत बुरा लगता, अगर मैं इस मूवी का हिस्सा नहीं बनता। तो मैंने इसे दोनों ही हाथों से पकड़ लिया।" बता दें कि फिल्म 'हक' जीरो कट के साथ न केवल भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया, यूएई, यूके और न्यूजीलैंड जैसे देशो में भी रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक
आशना मलिक Author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि... और देखें

End of Article