दिल्ली कॉलेज में शूटिंग कर रहे हैं धनुष, 'राँझना' अवतार में देखकर लोगों को आई 'कुंदन' की याद
Dhanush Shooting Tere Ishk Mein in Delhi: धनुष ( Dhanush) के फैंस उन्हें एक बार फिर रांझणा अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए। अभिनेता फिलहाल दिल्ली में हैं, जहां वे निर्देशक आनंद एल राय के साथ अपनी आगामी हिंदी फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग कर रहे हैं।

Dhanush Shooting Tere Ishk Mein in Delhi
Dhanush Shooting Tere Ishk Mein in Delhi: अभिनेता धनुष ( Dhanush) इन दिनों अपनी फिल्म तेरे इश्क में को लेकर व्यस्त नजर आ रहे हैं। हाल ही में धनुष की इस फिल्म की घोषणा हुई थी, जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह भरा हुआ है। हाल ही में एक्टर को दिल्ली में शूट करते हुए स्पॉट किया गया। कॉलेज में उन्हें लोगों ने स्पॉट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है। धनुष अलग लुक में नजर आ रहे हैं और लोग फिल्म को रांझना का रीमेक बता रहे हैं।
दिल्ली में हो रही है तेरे इश्क में की शूटिंग
धनुष ( Dhanush) के फैंस उन्हें एक बार फिर रांझणा अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाइए। अभिनेता फिलहाल दिल्ली में हैं, जहां वे निर्देशक आनंद एल राय के साथ अपनी आगामी हिंदी फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में स्टार को श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में देखा गया, जहां शूटिंग की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिससे फैंस को रांझणा में उनकी भूमिका की याद आ गई। धनुष ने दिल्ली में तेरे इश्क में की शूटिंग की कैंपस में छात्रों ने अभिनेता की एक्शन की झलकियां कैद कर लीं, और सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर कर दिया।
एक वायरल तस्वीर में धनुष भीड़ के बीच से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके आसपास के एक्स्ट्रा लोग उन्हें देख रहे हैं। भूमिका के लिए उनके युवा लुक ने सभी का ध्यान खींचा एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा कि धनुष आज भी वही 20 साल के युवा लग रहे हैं।
बताते चले कि तेरे इश्क में आनंद एल राय निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच यही चर्चा है कि यह राँझना फिल्म का रीमेक है हालांकि निर्माता ने यह साफ कर दिया है कि यह राँझना से बिल्कुल अलग कहानी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

दंगल फिल्म के लिए सीखे दांव-पेंच अब आश्रम में आए काम, अदिति पोहनकर को पम्मी पहलवान बनने के लिए नहीं करनी पड़ी ज्यादा मेहनत

शोभिता धुलिपाला बनीं रेसर!! रेसिंग ट्रैक से शेयर की पति संग रोमांटिक तस्वीरें

YRKKH Spoiler 15 March: अरमान को विद्या से मिलाने की ठानेगी अभिरा, चारु की असलियत जान पछताएगा अभीर

Naagin 7: एकता कपूर के शो में एंट्री मारेंगे करण कुंद्रा? अर्जुन बिजलानी ने भी सरेआम की बड़ी डिमांड

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के बिना ही मनाई शादी के बाद की पहली होली, लोगों ने पूछा जीजू कहा हैं तो ये मिला जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited