मोटापे पर ट्रोल करने वालों को Bipasha Basu ने दिया साफ-सीधा जवाब, बोलीं- 'मीम्स और ट्रोलस ने मुझे......

Bipasha Basu angry over Trollers: बिपाशा बसु ने एक सोशल मीडिया रील पर अपने दिल की बात कही है। जिसे पढ़कर आपको भी लगेगा कि वह बहुत आत्मविश्वास से भरी हुई इंसान हैं। बेटी देवी के जन्म के बाद बिपाशा बसु को वजन बढ़ने पर ट्रोल किया जा रहा था अब उन्होंने कुछ ऐसे जवाब दिया है।

Bipasha Basu angry over Trollers

Bipasha Basu angry over Trollers

Bipasha Basu angry over Trollers: बिपाशा बसु को कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था। डिलीवरी के बाद अभिनेत्री का वजन बढ़ गया है जिसके लिए उन्हें लगातार टारगेट किया जाता है। हालांकि जब भी बिपाशा बसु( Bipasha Basu) जिम के बाहर स्पॉट होती है उन्हें देखकर लोग यही कहते हैं कि वह पहचान में नहीं आ रही है। बिपाशा बसु पिछले कई सालों से इस परेशानी का सामना कर रही है। वह खुलकर अपने वजन पर बात करती नजर आई। एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को सटीक जवाब दिया है और एक मजबूत महिला की भूमिका निभाई है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर श्वेता विजय नायर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने महिलाओं को मोटापे के लिए ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई। श्वेता अपनी वीडियो में कहती नजर आ रही है कि लोग प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं को उनके बढ़े वजन के लिए काफी ट्रोल करते हैं। उन्होंने अपनी इस रील में बिपाशा बसु ( Bipasha Basu) का जिक्र किया है। इस वीडियो पर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने दिल की बात कही है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एक्टर ने रील पर कॉमेंट करते हुए लिखा-" आपके ऐसे शब्दों के लिए धन्यवाद। आशा करती हूं लोगों की ये भेड़ चाल और ये क्रूरता कभी तो खत्म होगी … और वे महिलाओं को हर दिन उनके द्वारा निभाई जाने वाली लाखों भूमिकाओं के लिए प्रोत्साहित और सराहेंगे। मैं एक बहुत ही आत्मविश्वासी महिला हूँ, जिसका एक बहुत ही विकसित प्यार करने वाला साथी और परिवार है। मीम्स और ट्रोल्स कभी भी मुझे परिभाषित नहीं करते… न ही उन्होंने मुझे वह बनाया जो मैं हूँ। लेकिन ये महिलाओं के प्रति समाज के गहरे परेशान करने वाले प्रतिबिंब हैं। मेरी जगह कोई और महिला होती तो इस ट्रोलिंग से बहुत प्रभावित और आहत हो सकती थी।

एक्ट्रेस ने बेहद आत्मविश्वास के साथ लिखा कि वैसे भी अगर हमारे पास और मजबूत आवाज़ें हों और कम से कम महिलाएँ महिलाओं को समझें और उनकी सराहना करें तो महिलाएँ और भी ऊपर उठती जाएँगी । हम अजेय महिलाएँ हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited