Bigg Boss 16: Sherlyn Chopra ने सरेआम उधेड़ी राखी सावंत की बखिया, बोली 'हर 2-3 महीने में बॉयफ्रेंड बदलती...'

Sherlyn lashes out at Rakhi: बॉलीवुड अदाकारा शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत को जवाब दिया है, जिन्होंने शर्लिन का मजाक उड़ाया था। इन दोनों अदाकाराओं के बीच साजिद खान मामले को लेकर लड़ाई हुई है। शर्लिन और राखी की लड़ाई की वजह से फैंस का मनोरंजन हो रहा है।

Sherlyn-Rakhi

Sherlyn-Rakhi

Sherlyn lashes out at Rakhi: बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत ने कुछ देर पहले मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा का जमकर मजाक उड़ाया था। शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर निशाना साध रही हैं और उनके खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया को जानकारी दी है कि साजिद खान (Sajid Khan) के साथ सलमान खान (Salman Khan) खड़े हैं, जिस कारण पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मीडिया से इस मुद्दे पर बात की और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का मजाक उड़ाया। राखी सावंत ने रोने की एक्टिंग करते हुए कहा कि पुलिस इसलिए शर्लिन चोपड़ा की शिकायत दर्ज नहीं कर रही है क्योंकि उसमें दम नहीं है। साजिद खान का अगर गुनाह होता तो पुलिस जरूर शर्लिन की शिकायत दर्ज करती।

राखी सावंत के बयान पर शर्लिन चोपड़ा ने जोरदार जवाब दिया है। शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राखी सावंत की बातों को सीरियस कैसे लें क्योंकि उनकी हरकतें ऐसी नहीं हैं। शर्लिन चोपड़ा के अनुसार, 'राखी सावंत को शरम आनी चाहिए कि वो ऐसी बातें कर रही है। वो क्या बोलती हैं उन्हें खुद नहीं पता है। राखी सावंत जो 31 किलो मेकअप लगाकर खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है, हमने उससे कुछ कहा है क्या? वो हर 2-3 महीनों में अपना बॉयफ्रेंड बदलती है, हमने उससे कोई सवाल किया... वो बिग बॉस के हर सीजन में अपना नया पति ले आती है, किसी ने उससे सवाल किया? राखी की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।'

साजिद खान की वजह से भिड़ गईं शर्लिन-राखी

अगर आप सोच रहे हैं कि शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत के बीच इतनी जोरदार लड़ाई क्यों हो रही है तो हम बता दें कि इसकी वजह साजिद खान हैं। शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर निशाना साध रही हैं और उन्हें बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से बाहर निकालने की मुहिम चला रही हैं। राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा की इसी मुहिम पर करारा वार किया था, जिसका उन्हें जवाब मिला है। शर्लिन चोपड़ा के बयान पर राखी सावंत की तरफ से क्या रिएक्शन आता है, यह देखना दिलचस्प रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited