बॉलीवुड

Shaktimaan: रणवीर-मुकेश की वजह से बेसिल जोसेफ के 2 साल हुए बर्बाद, अनुराग कश्यप ने सुनाई दर्दनाक कहानी

Basil Joseph on Shaktimaan: साउथ डायरेक्टर बेसिल जोसेफ (Basil Joseph) ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Jashyap) से बात करते हुए ये खुलासा किया कि 'शक्तिमान' (Shaktimaan) के चक्कर में उनके दो साल बर्बाद हो गए। फिल्म 'शक्तिमान' के लिए मेकर्स रणवीर सिंह के लिए साइन करना चाहते थे, जिसके लिए मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) तैयार नहीं हुए। मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' के ओरिजनल क्रिएटर हैं, जिनका मानना है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं हैं।

Basil on Shaktimaan

Image Source: Shaktimaan/Ranveer

Basil Joseph on Shaktimaan: साउथ डायरेक्टर बेसिल जोसेफ (Basil Joseph) का नाम बीते दिनों बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'शक्तिमान' के साथ जुड़ा था। इस प्रोजेक्ट को वो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बनाने वाले थे, जिसका ऐलान भी हो चुका था लेकिन अंत में 'शक्तिमान' के ओरिजनल क्रिएटर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी असहमति जता दी और ये प्रोजेक्ट अटक गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को लगता है कि 'शक्तिमान' के रोल के लिए साफ इमेज का एक्टर होना चाहिए। रणवीर सिंह के नाम के साथ न्यूड फोटोशूट जैसा विवाद जुड़ा है, जिस कारण वो इस रोल के लिए फिट नहीं हैं। मुकेश खन्ना की असहमति के बाद मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रख दिया लेकिन इस चक्कर में डायरेक्टर बेसिल जोसेफ के 2 साल बर्बाद हो गए।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बेसिल के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि शक्तिमान की वजह से बर्बाद हुए वक्त की वजह से डायरेक्टर काफी निराश हैं। अनुराग कश्यप ने बताया कि जब वो बेसिल से मिले तो उन्होंने कहा, "हे भगवान... आप बॉलीवुड में कैसे सर्वाइव कर रहे हो? बॉलीवुडवालों के चक्कर में तो मेरे 2 साल बर्बाद हो गए।" अनुराग ने खुलासा किया कि उन्होंने बेसिल को मजाक-मजाक में जवाब दिया कि इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है।

जब मुकेश खन्ना से मिलने पहुंचे रणवीर सिंह

Ranveer Mukesh
Image Source: Ranveer Singh/Mukesh Khanna

कुछ वक्त पहले की बात है, रणवीर सिंह को जब ये पता चला कि मुकेश खन्ना उनके नाम पर तैयार नहीं कि वो शक्तिमान बनें। इसके बाद रणवीर सिंह उनसे मिलने के लिए पहुंचे और लगभग 1 घंटे से ज्यादा उनके साथ वक्त भी बिताया। इस दौरान रणवीर सिंह ने बहुत कोशिश की कि वो मुकेश खन्ना को मना लें लेकिन ऐसा हो न सका। मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के नाम पर अपनी सहमति नहीं दी और शक्तिमान जैसा बिग बजट प्रोजेक्ट अटका ही पड़ा है।

रणवीर के डूबते करियर के लिए जरूरी है शक्तिमान जैसा प्रोजेक्ट

Ranveer Singh
Image Source: AI

एक वक्त था जब रणवीर सिंह बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों की वजह से बॉलीवुड के नम्बर. 1 एक्टर माने जाते थे लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बहुत अच्छा कारोबार नहीं किया है और वो फ्लॉप स्टार्स की कैटेगिरी में शामिल हो गए। ट्रेड पंडितों का मानना है कि रणवीर सिंह के लिए एक सुपरहिट प्रोजेक्ट की जरूरत है, जिसकी पैन इंडिया रीच हो। लोग शक्तिमान के लिए परफेक्ट च्वाइस मानते हैं लेकिन ये प्रोजेक्ट अटका पड़ा है। इस वक्त रणवीर सिंह के खाते में धुरंधर और डॉन 3 जैसी मूवीज हैं, जिनमें रणवीर सिंह एक्शन करते दिखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma
Rahul Sharma Author

नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क... और देखें

End of Article