Bareilly Ki Barfi Re-Release: 'बरेली की बर्फी' ने बनाया था कृति सेनन को इंडस्ट्री में ए-लिस्टर, एक्ट्रेस बोलीं 'लाइफ चेंजिंग...'

Kriti Sanon on Bareilly Ki Barfi: एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में फिल्म 'बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi)' की री-रिलीज पर एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें वह बताती नजर आ रही हैं कि फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई और ए-लिस्टर स्टार बना दिया।

Kriti Sanon Bareilly Ki Barfi

Kriti Sanon Bareilly Ki Barfi

Kriti Sanon on Bareilly Ki Barfi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बरेली की बर्फी' को लेकर सुर्खियों में हैं। कृति सेनन की यह फिल्म जल्द ही दोबारा रिलीज होने जा रही है। फिल्म 'बरेली की बर्फी' के री-रिलीज होने की खबरों के बीच कृति सेनन का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में कृति सेनन ने बताया कि जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने ही उन्हें इंडस्ट्री में ए-लिस्टर स्टार बनाया है। इसके अलावा, एक्ट्रेस फिल्म से जुड़े लोगों और किस्सों के बारे में भी बात करती नजर आईं।

'बरेली की बर्फी' ने दी नई पहचान

एक्ट्रेस कृति सेनन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। कृति सेनन की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं, तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। लेकिन अगर किसी फिल्म ने कृति सेनन को एक नई पहचान दिलाई, तो वह थी जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई 'बरेली की बर्फी'। 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में कृति सेनन 'बिट्टी मिश्रा' के रोल में नजर आईं थीं। इस फिल्म ने कृति सेनन को इंडस्ट्री में ए-लिस्टर स्टार बना दिया। कृति सेनन ने खुद इस बात को हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में स्वीकार किया। एक्ट्रेस ने कहा, "जंगली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने मुझे पहचान दी, साथ ही दर्शकों की यह धारणा भी दूर की कि मैं केवल ग्लैमरस रोल ही कर सकती हूं।"

कब री-रिलीज होगी 'बरेली की बर्फी'

फिल्म 'बरेली की बर्फी' 2017 के बाद अब फिर से रिलीज होने जा रही है। फिल्म की री-रिलीज के लिए 7 फरवरी 2025 का दिन चुना गया है। इस फिल्म में कृति सेनन के साथ-साथ आयुष्मान खुराना, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव भी अहम रोल में नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited