Ayushmann Khurrana की पत्नी ताहिरा ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Tahira Kashyap Penned down Note For Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने प्यारा सा नोट लिखा है। ताहिरा ने आयुष्मान के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की हैं। ताहिरा के पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
Ayushmann and Tahira (credit Pic: Instagram)
Ayushmann Khurrana Birthay: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बॉलीवुड के वर्स्टाइल एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने हमेशा से लीक से हटकर फिल्में बनाई है। एक्टर हर कैरेक्टर में जान फूंक देते हैं। आज एक्टर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक्टर की पत्नी ताहिर कश्यप ने पुरानी फोटो शेयर कर रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया। ताहिरा के पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। ये भी पढ़ें-The Buckingham Murders: पहले ही दिन Kareena Kapoor की फिल्म का हुआ बुरा हाल, कमाए महज इतने करोड़
पहली फोटो में आयुष्मान और ताहिरा एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी थ्रोबैक फोटो है जिसमें ताहिरा और आयुष्मान ने चश्मा लगाया है। फोटो में आयुष्मा ताहिरा को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा ने रोमांटिक पोस्ट लिखा है, पिछली रात, उससे पहले की कई रात या फिर आने वाली कई रातों के बारे में यही कहूंगी कि हमारा प्यार, साथ एक-दूसरे के प्रति इस तरह बढ़ता रहे। मेरे फेवरेट पर्सन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपका हग और पार्टी मुझे मिली। मैं धन्य हो गई।
ताहिरा ने आयुष्मान संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
ताहिरा के इस पोस्ट पर आयुष्मान ने रिएक्ट करते हुए आंसू वाली स्माइली और हार्ट इमोजी बनाई है। आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों हर पार्टी में साथ में नजर आते हैं। आयुष्मान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपना क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं। एक्टर ने ताहिरा से साल 2008 में शादी की थी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में आयुष्मान ने पूजा का आइकोनिक कैरेक्टर प्ले किया था। एक्टर इस समय वैंपायर ऑफ विजयनगर की शूटिंग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
कोंडा सुरेखा-सामंथा नागा तलाक विवाद: महिला मंत्री राक्षस बन गई हैं... Samantha की एक्स सास ने Rahul Gandhi से की ये विनती
Bollywood SCOOP: स्त्री 2 डायरेक्टर संग मिलकर 500 करोड़ी मूवी देंगे शाहरुख खान, जल्द होगा बड़ा ऐलान!!
Anupama में लीप के बाद होगी इस हसीना की एंट्री, कभी 'सोन परी' बन जीता था फैंस का दिल
नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए कोरियोग्राफर जानी मास्टर को मिली जमानत, लगा था सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप
Shah Rukh Khan ने मिलाया द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज और डीके संग हाथ, अब होगा डबल धमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited