50 साल की उम्र में अमीषा पटेल इस हैंडसम हंक को कर रही हैं डेट? बिजनेसमैन ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Ameesha Patel Dating Nirvaan Birla: अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। लंबे से उनके डेटिंग की अफवाहें काफी ज्यादा हो रही है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। उस तस्वीर में एक्ट्रेस दुबई में निरवाण बिड़ला के साथ बेहद ही करीब नजर आ रही थी।

Ameesha Patel dating
Ameesha Patel Dating Nirvaan Birla: अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। लंबे से उनके डेटिंग की अफवाहें काफी ज्यादा हो रही है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। उस तस्वीर में एक्ट्रेस दुबई में निरवाण बिड़ला के साथ बेहद ही करीब नजर आ रही थी। इस फोटो के वायरल होन के बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों डेटिंग कर रहे हैं। इस बीच अब निरवाण बिड़ला ने चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निरवाण बिड़ला ने अमीषा पटेल के साथ अपने अफवाहों को लेकर बातें कही है। बिजनेसमैन निरवाण ने कहा-"अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। वह मेरी दोस्त है और मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वह भी शामिल हैं।" बता दें जो तस्वीर वायरल हुई थी उसमें अमीषा और निरवाण काले ड्रेस में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे थे।
एक्ट्रेस ने किया पोस्ट
इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "दुबई मेरे प्रिय nirvaanbirla के साथ प्यारी शाम," साथ में कई लाल दिल के इमोटिकॉन्स बनाए थे। पोस्ट को निरवाण के पिता यश बिड़ला ने भी लाइक किया था। इस फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने कमेंट की बारिश करनी शुरू कर दी थी। एक यूजर ने कहा-"खूबसूरत जोड़ी" दूसरे ने कहा- "खुश हूं कि आखिरकार आपको अपना हमसफर मिल गया" तीसरे फैन ने लिखा, "वाकई आप बहुत खूबसूरत और क्यूट कपल हैं"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Celebrity Masterchef से बगैर एविक्शन कटा Dipika Kakar का पत्ता, इस वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा शो

दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों पर Ishita Dutta ने लगाई मुहर, जल्द मां बनने पर कहा 'मेरा दूसरा ट्राइमेस्टर है...'

Bigg Boss 18: शिल्पा शिरडोकर को नहीं है बॉलीवुड छोड़ने का कोई पछतावा, कहा 'शादी अगला कदम था...'

छत्रपती शिवाजी महाराज के लुक में देवी भवानी के आगे नतमस्तक हुए ऋषभ शेट्टी, लोगों को पसंद आया ऐसा रूप

Param Sundari: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जान्हवी कपूर संग खत्म किया केरला शेड्यूल, फोटो शेयर दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited