Alanna Pandey Bikini Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की बहन (कजिन) अलाना पांडे इन दिनों चर्चा में हैं। बेहद हॉट और दिलकश अंदाज वाली अलाना भले ही पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग अनन्या से कम नहीं है। वह अपने हॉट फोटोज से इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं। हाल ही में अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक बिकिनी फोटो शेयर किया तो एक महिला यूजर को यह रास नहीं आया। महिला यूजर ने उन्हें गैंगरेप के लायक तक कह दिया।
बता दें कि इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी अलाना पांडे ने बिकिनी में एक फोटो पोस्ट किया था। इस फोटो में अलाना मिरर में अपनी सेल्फी ले रही थीं। इस फोटो को 50 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया, वहीं हजारों चाहने वालों ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए। हालांकि इस पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट आया जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है। एक महिला यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम गैंगरेप के लायक हो।
इस कमेंट के बाद अलाना पांडे का गुस्सा फूट गया और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर भद्दे कमेंट करने वालों की क्लास लगा दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि एक महिला ने बिकिनी फोटो पहनने पर मुझे गैंगरेप के लायक बताया। उसने मेरे मॉम और डैड को भी टैग किया। उसकी इस हरकत से मैं डर गई और मैंने कमेंट डिलीट कर उसे ब्लॉक कर दिया।
अलाना पांडे आगे कहती हैं कि मैंने उस महिला का प्रोफाइल चेक किया तो वह एक शादीशुदा महिला है और उसकी एक बेटी है। बेटी उम्र में मुझसे छोटी है। मैं हैरान हूं कि आप किसी दूसरे की बेटी के बारे में ऐसा कैसे कह सकती हो। मुझे समझ नहीं आता कि हमारे देश की पढ़ी लिखी महिलाएं इस तरह सोचती हैं। अलाना के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस सपोर्ट में आ गए हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।