pic credit anubhav sinha instagram/prime video
Anubhav Sinha on Ra.one Failure: साल 2011 में साई-फाई रा.वन रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म कमाई के मामले में तो हिट साबित हुई लेकिन लोगों ने इसे काफी क्रिटिसाइज किया। ये सब देख रा.वन के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का दिल टूट गया था। वो काफी समय तो डिप्रेशन में चले गए थे। हालांकि फिर अनुभव सिन्हा ने खुद को संभाला और इस चीज से निकल गए। इस बीच अनुभव सिन्हा ने बताया है कि वो शाहरुख खान के साथ काम करके कैसा फील कर रहे थे।
यूट्यूब चैनल उल्टा चश्मा यूसी को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रा.वन के फ्लॉप होने पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, 'मैं आजकल कई लोगों से मिलता हूं जो कहते हैं कि उन्हें रा.वन पसंद है, लेकिन उस वक्त फिल्म को फ्लॉप डिक्लेयर किया गया था। फिल्म के फ्लॉप होने से मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाई थी, और वो फ्लॉप हो गई, उस समय लोगों को वो पसंद नहीं आई। उस फिल्म ने मैं टूट गया था। मुझे उससे उबरने में वक्त लगा। शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत लकी हूं कि मुझे शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। मैं उन्हें एक स्टार और एक्टर से ज्यादा महत्व देता हूं। भले ही मैं उनके साथ दोबारा काम न करूं, लेकिन उन्हें एक इंसान के रूप में जानना मेरे लिए काफी है। आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। वो बहुत जुनूनी और दयालु इंसान हैं। इतने बड़े स्टारडम के बावजूद वो मीडिल क्लास आदमी की तरह सोचते है। आप उनसे ये सब सीख सकते हैं। बेशक, मैं उनके साथ काम करना चाहूँगा, लेकिन मेरे पास अभी उनके लिए कोई कहानी नहीं है, और शायद उनके पास मेरे लिए समय भी नहीं होगा।'
बताते चलें कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एक से एक फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस लिस्ट में आर्टिकल 15, थप्पड़, मुल्क और दस जैसी मूवीज के नाम शामिल है। अनुभव सिन्हा की सीरीज आईसी 184 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी प्यार दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।