Andaz Apna Apna 2: आमिर खान ने किया बड़ा खुलासा, बोले 'स्क्रिप्ट पर राज संतोषी काम कर रहे हैं...'
Aamir Khan on Andaz Apna Apna 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने साल 1994 की कल्ट क्लासिक मूवी 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आमिर खान ने बताया कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

Aamir Khan on Andaz Apna Apna 2
Aamir Khan on Andaz Apna Apna 2: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) अपनी हालिया फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीती रात बॉलीवुड सेलेब्स के लिए आमिर खान ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होस्ट की थी। इस दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और रितेश देशमुख सहित कई सेलेब्स ने फिल्म देखी। सभी ने आमिर खान की मूवी क बेहद शानदार बताया। 'सितारे जमीन पर' रिलीज के साथ-साथ आमिर खान ने साल 1994 की कल्ट क्लासिक मूवी 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट भी साझा किया।
'अंदाज अपना-अपना 2' को लेकर बनने की अफवाहों पर आमिर खान ने कहा कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने इस मूवी के नए वर्जन पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म अभी अर्ली स्टेज में है। आमिर खान और सलमान खान इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट से सन्तुष्ट होने के बाद ही हामी भरेंगे।
आमिर खान ने यहां तक कि जब तक चीजें क्लियर हो जाती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इसलिए आमिर खान बस यही चाहते हैं कि जो स्क्रिप्ट सामने आए वो शानदार हो। बताते चलें राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में सलमान खान और आमिर खान के साथ रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रावल अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। अब लोगों को भी 'अंदाज अपना-अपना 2' को लेकर इंतजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

शुभांगी अत्रे ने पीयूष पूरे के निधन से दो दिन पहले की थी उनसे बात, बोलीं- मैं रो रही थी और...

AA22XA6: विलेन बनकर अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देंगी रश्मिका मंदाना !! हुआ खुलासा

'The Raja Saab' से होने जा रहे 'Dhurandhar' के क्लैश पर Sanjay Dutt ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं चाहता हूं दोनों फिल्में..

EXCLUSIVE: 'अपनी आत्मा को जवाब...', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करने वाले दिलजीत दोसांझ को अनुपम खेर ने दिखाया आईना

'Battle Of Galwan': सलमान खान को ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, हुई धमाकेदार एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited