बॉलीवुड

70th Hyundai Filmfare Awards 2025: लड़खड़ाती नितांशी गोयल का सहारा बने शाहरुख खान, वीडियो देख एक्टर के दीवाने हुए लोग

Shah Rukh Khan-Nitanshi Goel Video: 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (70th Hyundai Filmfare Awards 2025) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिर से चर्चा में आ गए हैं। इस वीडियो में शाहरुख खान और नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।

70th Hyundai Filmfare Awards 2025

Image Source: Zoom Instagram

Shah Rukh Khan-Nitanshi Goel Video: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इन दिनों 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (70th Hyundai Filmfare Awards 2025) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस इवेंट को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इस इवेंट से शाहरुख खान के एक बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं। इस इवेंट में शाहरुख खान के अंदाज ने लोगों का दिल लूट लिया है। इसी बीच शाहरुख खान का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शाहरुख खान 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) की स्टार नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) को बचाते नजर आ रहे हैं। तो चलिए देखते हैं शाहरुख खान के इस वीडियो में क्या खास है।

नितांशी गोयल और शाहरुख खान का वीडियो हुआ वायरल

एक्टर शाहरुख खान एक बार फिर 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 इवेंट को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो वीडियो में नितांशी गोयल एक लंबा येलो गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं। स्टेज पर चढ़ते वक्त उनकी येलो गाउन का लंबा ट्रेन उनके हील्स में फंस गया और वो थोड़ा लड़खड़ा गईं। इस दौरान शाहरुख खान ने एक्ट्रेस को तुरंत पकड़ लिया। और इसके बाद शाहरुख खान एक्ट्रेस नितांशी गोयल को पकड़कर स्टेज पर ले जाते हुए दिखे। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इवेंट में पहुंचे ये सितारे

70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 इवेंट में शाहरुख खान के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon), काजोल (Kajol), मनीष पॉल (Maniesh Paul), किरण राव (Kiran Rao), लक्ष्य (Lakshya), कुणाल खेमू (Kunal Kemmu), स्नेहा देसाई (Sneha Desai), अरिजीत सिंह (Arijit Singh), मौसमी चटर्जी (Maushumi Chatterjee) और करण जौहर (Karan Johar) समेत कई स्टार्स नजर आए। शाहरुख खान और नितांशी गोयल के वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay
Abhay Author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए... और देखें

End of Article