Image Source: Kartik Aaryan/ X
Kartik Aaryan70th Hyundai Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों के लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आते रहते हैं। फिल्मों के अलावा कार्तिक आर्यन 70वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 (70th Hyundai Filmfare Awards 2025) को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। इस अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है। फिल्मफेयर को पाने के बाद अब कार्तिक आर्यन ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं कार्तिक आर्यन ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है।
एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। इसकी वजह 70वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 शो है। कार्तिक आर्यन को इस अवॉर्ड शो में फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। जिसके बाद एक्टर काफी खुश नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यने अवॉर्ड मिलने के बाद अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अवॉर्ड लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ कार्तिक आर्यन ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। कार्तिक आर्यन ने लिखा 'ये पल तब और खास लगता है जब याद आता है कि मैंने कहां से शुरुआत की थी। उस रात मेरे हर जज्बात को जैसे आवाज मिल गई। छोटे शहर का वो लड़का, जो सिर्फ इस स्टेज का सपना देखता था, आज वो उसे जी रहा है। थैंक यू, यूनिवर्स। उस रात मैंने सिर्फ स्पीच नहीं दी, हर शब्द को जिया। ये स्पीच तैयार नहीं थी, ये जिंदगी का पल था।' कार्तिक आर्यन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कबीर खान (Kabir Khan) की डायरेक्शन में बनी 'चंदू चैंपियन' 2024 में रिलीज हुई थी। ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मुरलीकांत पेटकर (Murlikant Petkar) की सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जो भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थे। कार्तिक आर्यन की पोस्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।