Wayanad Loksabha By Election Result 2024: वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी की प्रचंड जीत, पहली बार चुनाव जीतकर पहुंचेंगी लोकसभा

Wayanad By Election Result, (वायनाड उपचुनाव के नतीजे, वायनाड उपचुनाव परिणाम 2024) Kerala By Election Results, Wayanad upchunav Natije 2024 Today LIVE Updates: वायनाड सीट पर गत 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ। इस आम चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

Priyanka Gandhi

वायनाड लोकसभा उपचुनाव रिजल्ट 2024

Wayanad Kerala Chunav Result, (वायनाड उपचुनाव परिणाम 2024) By Election Results Today LIVE Updates: केरल की वायनाड सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी को जीत मिली है। वह चार लाख से ज्यादा वोटों से जीती हैं। प्रियंका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को हराया। तीसरे स्थान भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास रहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी इस सीट से विजयी हुए थे। दरअसल, उन्होंने वायनाड और रायबरेली दो जगहों से चुनाव लड़ा और दोनों सीटों से जीत दर्ज की। राहुल ने रायबरेली सीट अपने पास रखी और वायनाड छोड़ दी।

प्रियंका गांधीयूडीएफजीत
सत्यन मोकेरीएलडीएफहार
नव्या हरिदासभाजपा

13 नवंबर को करीब 65 फीसदी मतदान हुआ

वायनाड सीट पर गत 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ। इस आम चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था। वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह तेजी से मतदान हुआ और शुरुआती आठ घंटों में वहां 50 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वायनाड में हुआ कम मतदान

कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने वायनाड में कम मतदान से प्रियंका की जीत का अंतर कम होने की आशंकाओं को खारिज किया।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वायनाड में कम मतदान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के दबदबे वाले क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच उत्साह की कमी का नतीजा है। वहीं, एलडीएफ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने यूडीएफ के दावे को खारिज किया और कहा कि मतदान प्रतिशत में कमी कांग्रेस और उसके सहयोगियों के दबदबे वाले क्षेत्रों में लोगों के वोड डालने के आगे नहीं आने का परिणाम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited