West UP Municipal Election Winners List: जानिए पश्चिमी यूपी के इन जिलों के नगरपालिकाओं में किस पार्टी को मिली जीत, देखें लिस्ट

West UP Municipal Election Winners List: उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हुए नगर निकाय चुनावों में सभी सीटों के नतीजे घोषित हो गए। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर के नगरपालिका चुनाव के नतीजे यहां जान सकते हैं।

author-479258784

Updated May 14, 2023 | 05:03 PM IST

West UP Municipal Election Winner List, Yogi Adityanath

पश्चिमी यूपी के नगरपलिकाओं में इन पार्टी को मिली जीत

West UP Municipal Election Winners List: उत्तर प्रदेश में दो चरणों में हुए नगर निकाय चुनावों में रविवार दोपहर तक सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों के मेयर सीट पर एकतरफा कब्जा कर लिया, वहीं नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी विपक्षी दलों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। यहा जानिए पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर के नगरपालिका चुनाव के नतीजे।

गाजियाबाद जनपद

नगरपालिका जीत
मोदीनगर बीजेपी
मुरादनगर बीएसपी
लोनी सपा
खोड़ा-मकनपुर अन्य

गौतमबुद्ध नगर जनपद

नगरपालिका जीत
दादरी बीजेपी

मेरठ जनपद

नगरपालिका जीत
सरधना सपा
मवाना बीजेपी

मुजफ्फरनगर जनपद

नगरपालिका जीत
मुजफ्फरनगर बीजेपी
खतौली सपा

सहारनपुर जनपद

नगरपालिका जीत
देवबंद बीजेपी
नकुड बीजेपी
गंगोह बीएसपी
सरसावा अन्य

मथुरा जनपद

नगरपालिका जीत
कोसी कलां बीजेपी

आगरा जनपद

नगरपालिका जीत
फतेपुरसीकरी बीएसपी
शमसाबाद अन्य
एत्मादपुर सपा
बाह अन्य
अछनेरा सपा
बिलरियागंज सपा

बुलंदशहर जनपद

नगरपालिका जीत
खुर्जाबीजेपी
बुलंदशहर बीजेपी
जहांगीराबाद बीजेपी
शिकारपुर बीजेपी
स्याना अन्य
गुलावठी बीजेपी
अनूपशहर अन्य
डिबाई बीजेपी
सिकंद्राबाद बीजेपी
बलरामपुर बीजेपी
उतरौला बीजेपी

फिरोजाबाद जनपद

नगरपालिका जीत
सिरसागंज बीजेपी
टूण्डला अन्य
शिकोहाबाद बीजेपी
पूरे उत्तर प्रदेश में में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान हुआ और 13 मई से मतगणना शुरू होकर 14 मई रविवार की दोपहर तक नतीजे घोषित हो गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited