Ramtek Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में रामटेक विधान सभा सीट चुनाव रिजल्ट, जानिए Maharashtra Ramtek Chunav result eci.gov.in Maharashtra 2024 की हर अपडेट्स
ECI.gov.in Results 2024, Ramtek Vidhan Sabha Chunav Live: रामटेक सीट महाराष्ट्र की 288 सीटों में से एक है। यह सीट विदर्भ में आती है। इस सीट का निर्वाचन क्षेत्र कोड 13059 है। इस सीट पर कई पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट के चुनाव नतीजे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। रामटेक सीट के चुनाव नतीजे से जुड़े हर लाइव अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे।
Ramtek Vidhan Sabha Chunav Live Updates: महाराष्ट्र की रामटेक सीट पर इस बार भी चुनावी लड़ाई काफी दिलचस्प और कांटे की है। चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशियों ने अपना जोर लगाया है। मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनावी वादे और क्षेत्र में विकास करने का दावा किया गया है।
चुनाव-प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। इस बार इस सीट पर चन्द्रशेखर नमादे भीमटे (BSP), चंद्रपाल नाथूसाव चौकसे (IND), पुखराज कृष्णाजी कामदे (IND), -मनोज कोथुजी बावणे (IND), राजेंद्र भाऊराव मुलक (IND), -रामेश्वर मंगलजी इनवाते (IND), रोशन रूपचंद गाडे (IND), विजय नत्थूजी हटवार (IND), सचिन मारोतराव किरपान (IND), विशाल गंगाधरराव बारबेटे (SHS(UBT)), आशीष नंदकिशोर जयसवाल(वकील) (SHS), सलाह. डॉ. गोवर्धन नामदेव सोमदेव (AIFB), विशेष वसंत फुटाने (BARESP), प्रदीप नारायण साल्वे (BHIMS), पंकज सेवकराम मसूरकर (HJP), बावनकुले राजेंद्र भीमराव शाहिर (RGP), अंबादे प्रफुल्ल प्रेमदास (IND) चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
चुनाव प्रचार में सभी ने लगाया जोर: Ramtek Election Result 2024
राज्य में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार किया तो वहीं महागठबंधन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य बड़े नेताओं ने प्रचार का मोर्चा संभाला। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने अपना पूरा-दम खम लगाया।
रामटेक सीट पर 2024 के उम्मीदवार: Ramtek Constituency Candidate List 2024
चन्द्रशेखर नमादे भीमटे (BSP)
चंद्रपाल नाथूसाव चौकसे (IND)
पुखराज कृष्णाजी कामदे (IND)
-मनोज कोथुजी बावणे (IND)
राजेंद्र भाऊराव मुलक (IND)
-रामेश्वर मंगलजी इनवाते (IND)
रोशन रूपचंद गाडे (IND)
विजय नत्थूजी हटवार (IND)
सचिन मारोतराव किरपान (IND)
विशाल गंगाधरराव बारबेटे (SHS(UBT))
आशीष नंदकिशोर जयसवाल(वकील) (SHS)
सलाह. डॉ. गोवर्धन नामदेव सोमदेव (AIFB)
विशेष वसंत फुटाने (BARESP)
प्रदीप नारायण साल्वे (BHIMS)
पंकज सेवकराम मसूरकर (HJP)
बावनकुले राजेंद्र भीमराव शाहिर (RGP)
अंबादे प्रफुल्ल प्रेमदास (IND)
रामटेक सीट का 2019 का चुनाव रिजल्ट: Ramtek Election Result 2019
2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर निर्दलीय के उम्मीदवार आशिष नंदकिशोर जायसवाल (वकिल) विजयी हुए। इस पर आशिष नंदकिशोर जायसवाल (वकिल) को 67419 वोट मिले। निर्दलीय के इस उम्मीदवार ने 24413 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 184531 थे। चुनाव में आशिष नंदकिशोर जायसवाल (वकिल) को 36.54 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर आशिष नंदकिशोर जायसवाल (वकिल) (IND), भगवान भैय्या भोंडे (VBA), द्वारम मल्लिकार्जुन रेड्डी (BJP), ईश्वर चैत्रम गजबे (AAP), करमोर रामेश प्रभाकर (PJP), मुकेश मधुकर पेंडम (IND), संजय विठ्ठलराव सत्येकर (BSP), सत्येंद्र (बंटी) रतनलाल गेदम (IND), उदयसिंह सोहनलालजी यादव (CONG) ने चुनाव लड़ा।
रामटेक सीट का 2014 का चुनाव रिजल्ट: Ramtek Election Result 2014
2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रेड्डी द्वारम मल्लिकार्जुन राम रेड्डी विजयी हुए। इस पर रेड्डी द्वारम मल्लिकार्जुन राम रेड्डी को 59343 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के इस उम्मीदवार ने 12081 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीता। इस सीट पर कुल वैध मत 170019 थे। चुनाव में रेड्डी द्वारम मल्लिकार्जुन राम रेड्डी को 34.9 फीसद वोट हासिल हुए। इस सीट पर डॉ. अमोल रंजीत देशमुख (NCP), आशीष नंदकिशोर जयसवाल (SHIVSENA), मोहिते सुबोध बाबूराव (CONG), योगेश रघुनाथ वादीभस्मे (MNS), रेड्डी द्वारम मल्लिकार्जुन राम रेड्डी (BJP), विशेष वसंत फुटाने (BSP), धीमान-भोजराज शंकर घरड़े (AMPI), सुनील रामभाऊ ठाकरे (BMP), अशोक नामाजी डोंगरे (IND), गजबे ईश्वर चैतराम (IND), रानी राजेश्रीदेवी बुलन्दशाह (IND), -रामेश्वर मंगल इनवाते (IND), लोनारे प्रकाश मारोत्राओ (IND), संजय विट्ठलराव सत्येकर (IND) ने चुनाव लड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के बाद MNS नेता अविनाश जाधव ने दिया इस्तीफा, राज ठाकरे को भेजा पत्र
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के CM पद के लिए BJP उम्मीदवार को दिया अपना समर्थन, बोले- स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा हमारा काम
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बन सकती है नयी सरकार, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र चुनावों में करारी हार के बाद क्या उद्धव ठाकरे जल्द छोड़ सकते हैं MVA? अटकलें हुईं तेज
महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को एक गांव में मिले शून्य वोट? सड़क पर उतरे लोग दिखे लोग, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited