Jharkhand Result: झारखंड जीत में कई संकेत, हेमंत सोरेन ने तो बनाया रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, लेकिन 4 मंत्रियों को मिली हार
Jharkhand Result: झारखंड में हेमंत सरकार में मंत्री रहे चार नेता चुनाव हार गए हैं। जिसमें से तीन झामुमो के हैं। वहीं एक मंत्री कांग्रेस कोटे से थे। इससे ये तो साफ है कि सरकार के नेतृत्व पर जनता भले ही हेमंत की साथ दिखी हो, लेकिन पिछली सरकार से नाराजगी भी दिखी है।
झारखंड में हेमंत सोरेन की वापसी
- झारखंड में JMM का सबसे बेहतर प्रदर्शन
- 34 सीटों पर जीती हेमंत सोरेने की पार्टी
- कांग्रेस ने दोहराया पिछला प्रदर्शन
Jharkhand Result: झारखंड में इंडिया गठबंधन ने स्पष्ट जीत हासिल की है। जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने न केवल सत्ता को अपने पास बरकरार रखा है बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रूप से झारखंड में जीत हासिल करते हुए अब चौथी बार सीएम बनने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस जीत के रंग में 4 हार, भंग डाल रहा है। हेमंत सोरेने के 4 मंत्री चुनाव हार गए हैं, जिसमें तीन उनकी ही पार्टी जेएमएम के हैं और एक कांग्रेस के।
हेमंत के नाम कई रिकॉर्ड
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले चार पार्टियों के गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य के 24 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है। हेमंत सोरेन का फिर से गठबंधन का नेता चुना जाना तय है और वह राज्य में चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले नेता होंगे।
हेमंत के 4 मंत्री गए चुनाव हार
हेमंत सोरेन सरकार के चार मंत्री चुनाव हार गए हैं। जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता को जदयू के सरयू राय ने पराजित कर दिया है। गढ़वा सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने हरा दिया है। डुमरी सीट पर झामुमो कोटे की मंत्री बेबी देवी को जेएलकेएम के जयराम कुमार महतो ने हराया है, जबकि लातेहार सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री बैद्यनाथ राम को भाजपा के प्रकाश राम ने पराजित किया है।
जेएमएम का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
सत्तारूढ़ गठबंधन की अगुवाई करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 34 सीटों पर जीत दर्ज की है। वर्ष 2019 के चुनाव में उसने 30 सीटें हासिल की थीं। कांग्रेस ने भी वर्ष 2019 का प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। राष्ट्रीय जनता दल को 4 और सीपीआई एमएल को 2 सीटों पर जीत मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की इस योजना पर लग सकता है ब्रेक! बजट में कमी के चलते सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Maharashtra News: महाराष्ट्र की 15वीं विधानसभा का विशेष सत्र आज से, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
'कुछ और करने का आ गया है समय...' अब AAP के इस विधायक ने किया चुनावी राजनीति से किनारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited