Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे आने लगे सामने-Video

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही MVA में मुख्यमंत्री पद के दावे होने शुरू हो गए हैं।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बम्पर वोटिंग से उत्साहित MVA के नेता अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटोले के कांग्रेस के नेतृत्व (CM) में MVA सरकार बनने का दावा किया..तो अब शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि..जो बम्पर वोटिंग हुई है..उससे साबित होता है कि राज्य की जनता ने परेशान होकर मौजूदा सरकार के खिलाफ वोट किया है..

साथ ही जितेंद्र आव्हाड ने इशारों में MVA से सीएम बनने की इच्छा जताई, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी इस इच्छा को जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra, Jharkhand Election 2024 Poll of Polls: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, जानिए क्या कहता है पोल ऑफ पोल्स

जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सीएम मैं बनूंगा..नाना पटोले मुख्यमंत्री बोल रहे कांग्रेस से होगा..अरे मैं कह रहा हूं कि मैं सीएम बनूंगा..अरे बोलने में किसी के क्या जाता है..बोलने दो 5 मिनट तक कितना अच्छा लगता है..लगने दो..मुझे भी लग रहा है..कोई CM बनने की बात कह रहा..तो बोलने दो.. कुछ लोगों को ऐसा बोलने पर अच्छा लगता है..मैं बोल रहा हूं कि मैं cm बनूंगा..मुझे बहुत अच्छा लग रहा बोलते हुए अच्छा लग रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited