Delhi Chunav Parinam 2025, AAP Amanatullah Khan: ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान की हैट्रिक, रिकॉर्ड मतों से BJP को चटाई धूल

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025, Okhla Seat AAP Candidate Amanatullah Khan Result Updates: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने बड़ी जीत दर्ज की है। अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से जीत की हैट्रिक लगाई है। उन्हों ने बीजेपी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से शिकस्त दी है।

Okhla

ओखला विधानसभा सीट

Delhi Vidhan Sabha Chunav Parinam 2025, Okhla Seat AAP Candidate Amanatullah Khan Result Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 23,639 वोटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनीष चौधरी को हराया। अमानतुल्लाह खान को कुल 88,943 वोट मिले, जबकि भाजपा के मनीष चौधरी 65,304 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान खान ने 39,558 वोट हासिल किए। ओखला सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, क्योंकि एआईएमआईएम ने इस चुनाव में दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर-रहमान को मैदान में उतारा था। इससे मुकाबला त्रिकोणीय बन गया था, लेकिन अंततः आम आदमी पार्टी ने यह सीट बरकरार रखी। अमानतुल्लाह खान ने जीत के बाद आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं तहे दिल से अपनी जनता और ओखला की आवाम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हम पर भरोसा किया। हम उनके हर मसले को हल करने और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, यह हमारे लिए दुख का समय भी है क्योंकि हमारी सरकार नहीं बनी। हमारे बड़े नेता चुनाव हार गए। सत्ता पक्ष ने तंत्र का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं को हराया, लेकिन हम अपने काम को जारी रखेंगे।

बता दें कि दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में जोरदार वापसी हुई है। खबर लिखे जाने तक भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी और 1 सीटों पर आगे चल रही थी। आम आदमी पार्टी (आप) ने 21 सीटों पर जीत हासिल की और 1 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। कांग्रेस अपना खाता खोलने में असफल रही।

ओखला विधानसभा सीट दिल्ली की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। यह एक मुस्लिम बाहुल्य सीट है, जिसपर मुकाबला रोचक था। पहले इस सीट पर कांग्रेस और आप के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब यहां मुकाबला तीनतरफा या चारतरफा बना हुआ था। लेकिन, सभी राउंड की मतगणना होने के बाद अमानतुल्लाह खान को बड़ी जीत नशीब हुई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी को 23639 वोटों से पराजित कर दिया। अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की जनता ने कुल 88943 वोट देकर जीत का सेहरा सजाया। दूसरे नंबर पर रहे मनीष चौधरी को 65304 वोट मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान को 39558 मिले।

ओखला विधानसभा चुनाव परिणाम का ताजा अपडेट

  • 22 राउंड की काउंटिंग होने के बाद अमानतुल्लाह खान को 23639 वोटों से जीत मिली।
  • भाजपा के मनीष चौधरी 36622 वोटों से आप से पीछे चल रहे हैं।
  • अमानतुल्लाह खान 22031 वोटों से AIMIM के शिफा उर रहमान से आगे चल रह हैं।
  • ओखला सीट से आप के अमानतुल्लाह खान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
  • ओखला सीट पर 23 में से 11 राउंड की काउंटिंग हो गई है।
  • बीजेपी के मनीष चौधरी 18270 वोटों से आम आदमी पार्टी से पीछे चल रहे हैं।
  • अमानतुल्लाह खान 10715 वोटों से AIMIM के शिफा उर रहमान से आगे चल रहे हैं।
  • इलेक्शन कमीशन की 12 बजे की ताजा अपडेट के अनुसार आप के अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से बढ़त बनाए हुए हैं।
  • अमानतुल्लाह खान AIMIM के शिफा उर रहमान से 8725 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • इलेक्शन कमीशन की 11 बजे की ताजा अपडेट के अनुसार आप के अमानतुल्लाह खान फिर से आगे हो गए हैं।
  • आप के अमानतुल्लाह खान ओखला सीट से पीछे चल रहे हैं।
  • इलेक्शन कमीशन की 10:40 बजे की ताजा अपडेट के अनुसार बीजेपी के दीपक चौधरी 1774 वोटों से आप से आगे चल रहे हैं।
  • बीजेपी के मनीष चौधरी 2260 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • इलेक्शन कमीशन की 9:55 बजे की ताजा अपडेट के अनुसार बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं।
  • भाजपा के अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी से पीछे चल रहे हैं।
  • रुझानों में बीजेपी के मनीष चौधरी आगे चल रहे हैं।
  • ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान पीछे हो गए हैं।
  • EVM से काउंटिंग शुरू हो गई है।
  • रुझानों में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे चल रहे हैं।
  • मतगणना शुरू हो चुकी है, कुछ ही समय में रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
  • ओखला सीट पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू होगी।
  • ओखला विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान हुए। इस सीट पर 54.80 फीसदी वोटिंग हुई।

उम्मीदवारों की लिस्ट

  • AAP - अमानतुल्लाह खान
  • BJP - मनीष चौधरी
  • कांग्रेस - अरीबा खान
  • AIMIM - शिफा उर-रहमान

ओखला विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव साल 1993 में हुए थे। यह सीट पहले कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी। लेकिन 2015 में यहां आम आदमी पार्टी की लहर चली और AAP ने इस सीट से जीत का परचम लहराया। 2020 के चुनाव में भी AAP ने ही ओखला सीट से चुनाव जीता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited